GLenn Maxwell (Pic Source-Pic Source-Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 39वां मुकाबला अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हो रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
अफगानिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 291 रन बनाए। इस मैच में अफगानिस्तान की ओर से इब्राहिम जादरान ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। इब्राहिम जादरान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 143 गेंदों में आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 128 रनों की नाबाद पारी खेली।
जवाब में ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने काफी अच्छी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा। उनके शतक की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। बता दें,एक समय ऑस्ट्रेलिया के विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन मैक्सवेल ने अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण शतक जड़ा और ऑस्ट्रेलिया इस समय काफी अच्छी स्थिति में है। उन्होंने अफगानिस्तान के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा और सभी पर कड़ा प्रहार किया।
ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन वनडे वर्ल्ड कप 2023 में काफी अच्छा रहा है। उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज शतक भी जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 292 रनों की जरूरत
ऑस्ट्रेलिया ने अभी तक इस टूर्नामेंट में कुल 7 मैच खेले हैं जिसमें से 5 में उन्होंने जीत दर्ज किया जबकि दो में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। इस समय टीम आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
वहीं अफगानिस्तान ने अभी तक 7 मुकाबलों में चार में जीत दर्ज की है जबकि तीन में उन्हें हार झेलनी पड़ी है। अफगानिस्तान इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 की अंक तालिका में छठवें पायदान पर है। अगर ऑस्ट्रेलिया इस मैच को जीत जाती है तो टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी।