BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अफगानिस्तान का UAE दौरा हुआ तय, ACB ने की ‘रोमांचक’ सीरीज की घोषणा

अफगानिस्तान का UAE दौरा हुआ तय ACB ने की रोमांचक सीरीज की घोषणा

#image_title

Afghanistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आज 7 दिसंबर को अफगानिस्तान के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे की घोषणा की। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) इस महीने के अंत में यूएई (UAE) का दौरा करेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) आगामी यूएई (UAE) दौरे पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम के खिलाफ तीन T20I मैच और दो 50-ओवरों के अभ्यास मैच भी खेलेगी। और अफगानिस्तान दोनों टीमें तीन T20I मैचों की सीरीज में भिड़ने से पहले 25 और 27 दिसंबर को दो 50-ओवरों के अभ्यास मैच खेलेगी।

दिसंबर में UAE का दौरा करेगी Afghanistan Cricket Team

आपको बता दें, यूएई बनाम अफगानिस्तान (UAE vs AFG) T20I सीरीज 29 दिसंबर से शारजाह में शुरू हो रही हैं। यह इस साल 2023 में अफगानिस्तान का यूएई का दूसरा दौरा होगा। इस साल की शुरुआत में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने फरवरी में अबू धाबी में 2-1 से T20I सीरीज जीती थी।

यहां पढ़िए: इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस को दिया अहम सुझाव, इस अफगानी प्लेयर को बताया हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

इस बीच, यूएई और अफगानिस्तान के बीच आगामी T20I सीरीज आपसी सहयोग समझौते के तहत खेली जा रही है, जिसे पिछले साल साइन किया गया था। इस समझौते के अनुसार, अफगानिस्तान हर साल यूएई के साथ तीन T20I मैचों की सीरीज खेलेगा।

हम T20I सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं: ACB

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ नसीब खान ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारा जुड़ाव काफी मददगार रहा है। इस साल की शुरुआत में यूएई सीरीज की शुरुआत ने हमें पूरे साल हमारे कार्यक्रमों की तैयारी के लिए शानदार बेस प्रदान किया। अपने पिछले सकारात्मक अनुभव के आधार पर, हम फिर से उसी उद्देश्य के लिए आगामी यूएई सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

वहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाश्शिर उस्मानी ने कहा, “हमें इस साल दूसरी बार अफगानिस्तान टीम की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। हमने फरवरी में बेहद प्रतिस्पर्धी T20I सीरीज खेली थी और यह दौरा एक बार फिर हमारे अनुभवी और युवाओं को मजबूत विरोधियों के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।”

Exit mobile version