Skip to main content

ताजा खबर

अफगानिस्तान का UAE दौरा हुआ तय, ACB ने की ‘रोमांचक’ सीरीज की घोषणा

अफगानिस्तान का UAE दौरा हुआ तय ACB ने की रोमांचक सीरीज की घोषणा

Afghanistan vs Sri Lanka (Image Credit- Twitter X)

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आज 7 दिसंबर को अफगानिस्तान के संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) दौरे की घोषणा की। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) इस महीने के अंत में यूएई (UAE) का दौरा करेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम (Afghanistan Cricket Team) आगामी यूएई (UAE) दौरे पर शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मेजबान टीम के खिलाफ तीन T20I मैच और दो 50-ओवरों के अभ्यास मैच भी खेलेगी। और अफगानिस्तान दोनों टीमें तीन T20I मैचों की सीरीज में भिड़ने से पहले 25 और 27 दिसंबर को दो 50-ओवरों के अभ्यास मैच खेलेगी।

दिसंबर में UAE का दौरा करेगी Afghanistan Cricket Team

आपको बता दें, यूएई बनाम अफगानिस्तान (UAE vs AFG) T20I सीरीज 29 दिसंबर से शारजाह में शुरू हो रही हैं। यह इस साल 2023 में अफगानिस्तान का यूएई का दूसरा दौरा होगा। इस साल की शुरुआत में राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान टीम ने फरवरी में अबू धाबी में 2-1 से T20I सीरीज जीती थी।

यहां पढ़िए: इरफान पठान ने गुजरात टाइटंस को दिया अहम सुझाव, इस अफगानी प्लेयर को बताया हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट

इस बीच, यूएई और अफगानिस्तान के बीच आगामी T20I सीरीज आपसी सहयोग समझौते के तहत खेली जा रही है, जिसे पिछले साल साइन किया गया था। इस समझौते के अनुसार, अफगानिस्तान हर साल यूएई के साथ तीन T20I मैचों की सीरीज खेलेगा।

हम T20I सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं: ACB

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) के सीईओ नसीब खान ने एक आधिकारिक बयान में कहा: “अमीरात क्रिकेट बोर्ड के साथ हमारा जुड़ाव काफी मददगार रहा है। इस साल की शुरुआत में यूएई सीरीज की शुरुआत ने हमें पूरे साल हमारे कार्यक्रमों की तैयारी के लिए शानदार बेस प्रदान किया। अपने पिछले सकारात्मक अनुभव के आधार पर, हम फिर से उसी उद्देश्य के लिए आगामी यूएई सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”

वहीं, अमीरात क्रिकेट बोर्ड के महासचिव मुबाश्शिर उस्मानी ने कहा, “हमें इस साल दूसरी बार अफगानिस्तान टीम की मेजबानी करने को लेकर बहुत खुशी हो रही है। हमने फरवरी में बेहद प्रतिस्पर्धी T20I सीरीज खेली थी और यह दौरा एक बार फिर हमारे अनुभवी और युवाओं को मजबूत विरोधियों के खिलाफ खुद को परखने का बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।”

আরো ताजा खबर

U19 Womens Asia Cup 2024: भारत ने जीता उद्घाटन संस्करण का खिताब, फाइनल में बांग्लादेश को हराया

U19 Womens Asia Cup (Photo Source: X)भारत की अंडर-19 टीम ने गोंगडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक और गेंद से शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को मलेशिया के कुआलालंपुर में बांग्लादेश...

आकाश चोपड़ा ने चुना इस साल के टॉप 5 T20I गेंदबाज, बुमराह को नहीं दी अपनी लिस्ट में जगह

Aakash Chopra and Jasprit Bumrah. (Image Source: X/BCCI)क्रिकेट एक्सपर्ट और भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने 2024 के टॉप 5 T20I तेज गेंदबाजों की अपनी लिस्ट से भारत के...

“बार-बार नजरअंदाज किए जाने से तंग आ गए थे”- आकाश चोपड़ा ने बताई अश्विन के संन्यास के पीछे की बड़ी वजह

Aakash Chopra and Ravichandran Ashwin (Image Credit- Twitter X)भारत के पूर्व क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का मानना ​​है कि, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन विदेशी परिस्थितियों में लगातार...

22 दिसंबर Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Rohit Sharma & KL Rahul (Photo Source: X)1) मेलबर्न टेस्ट से पहले नेट्स में चोटिल हुए कप्तान रोहित शर्मा, भारत की बढ़ी मुश्किलें भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर...