Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
इस वक्त टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जहां इस लिस्ट में कप्तान रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है। रोहित ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पूरी टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज का 1 मैच खेला था, जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी टी-20 सीरीज और आयरलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए आराम दिया गया है।
युवराज सिंह ने दिया है कप्तान रोहित को लेकर बड़ा बयान
टीम इंडिया ने आखिरी बार ICC खिताब साल 2013 में जीता था, उसके बाद से टीम को हार ही मिली है बड़े टूर्नामेंट में। इसी कड़ी में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था की रोहित शर्मा अच्छे कप्तान हैं लेकिन उन्हें टीम भी अच्छी मिलनी चाहिए थी। आगे बोलते हुए युवी ने कहा थी की, धोनी शानदार कप्तान थे और उनके पास टीम भी कमाल की थी, ऐसे में सिक्सर किंग ने सीधे-सीधे भारतीय टीम पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं।
कप्तान रोहित शर्मा ने देखी भीड़ और फिर…
*सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है एक नया वीडियो।
*इस वीडियो में कप्तान रोहित शर्मा के साथ हैं उनकी वाइफ।
*सड़क पर रोहित को देखने के लिए लगी है काफी ज्यादा ही भीड़।
*फैन्स की भीड़ को देखकर हिटमैन ने दिया काफी अजीब रिएक्शन।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है कप्तान रोहित का ये वीडियो
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
हर दिन शेयर कर देते हैं कोई ना कोई नई तस्वीर
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
कब होगी सभी सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी?
दूसरी ओर काफी समय से छोटी टीमों के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम देने का चलन शुरू हुआ है, जिसे देखते हुए अभी मैदान से कई दिग्गज खिलाड़ी गायब हैं। अब ये सभी खिलाड़ी एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे, साथ ही अब तो टीम के पास इतने खिलाड़ी आ चुके हैं की अलग-अलग सीरीज के लिए अलग-अलग टीमें चुनी जा रही है और नए-नए खिलाड़ियों को कप्तानी का मौका दिया जा रहा है।