Yuvraj Singh And Mohammad Kaif (Image Credit-Instagram)
भले ही Yuvraj Singh को इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़े कई साल हो गए हैं, लेकिन आज भी उनको लेकर क्रेज वैसा ही है। साथ ही पुराने समय के फैन्स को युवी के अलावा जहीर खान, आशीष नेहरा, सहवाग और मोहम्मद कैफ सहित कई खिलाड़ियों की पक्की दोस्ती याद है। इसी कड़ी में युवराज सिंह अपने एक ऐसे ही पुराने दोस्त के घक पहुंचे थे, जिसके देख फैन्स का दिन बन गया।
Yuvraj Singh के पिता अभी तक बोलते हैं धोनी के खिलाफ
जी हां, Yuvraj Singh के पिता यानी की योगराज सिंह अभी भी धोनी के खिलाफ बोलते हैं, वो युवराज के करियर को जल्द ही खत्म होने का दोष धोनी को ही देते हैं। लेकिन कभी भी युवराज ने अपने पिता की बातों का समर्थन नहीं किया, दूसरी ओर योगराज सिंह सचिन के बेटे को क्रिकेट की ट्रेनिंग भी दे चुके हैं।
जब अपने पुराने यार के घर पहुंचे Yuvraj Singh
*Mohammad Kaif ने हाल ही में कुछ तस्वीरें और वीडियो किए हैं शेयर।
*तस्वीरों- वीडियो में नजर आए Yuvraj Singh, पहुंचे थे कैफ के घर प्रयागराज।
*कैफ के पूरे परिवार से मिले युवी, साथ ही खाया सिक्सर किंग ने खाना भी।
*वहीं इन दिनों दिग्गजों को साथ में देखकर फैन्स को याद आ गए पुराने दिन।
Yuvraj Singh की ये तस्वीर देख पुराने दिन याद आ गए ना
A post shared by Mohammad Kaif (@mohammadkaif87)
अपने खास यारों के साथ सिक्सर की किंग की तस्वीर
A post shared by parthiv patel (@parthiv9)
कई खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दे चुके हैं युवराज सिंह
दूसरी ओर युवराज सिंह कई युवा खिलाड़ियों को अपने अंडर ट्रेनिंग दे चुके हैं, जहां इस लिस्ट में बल्लेबाज शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम सबसे टॉप पर आता है। इनके अलावा पंजाब के कई खिलाड़ियों के साथ युवी ने काम किया है, लेकिन वो अभी तक किसी टीम के साथ बतौर कोच नहीं जुड़े हैं। वैसे युवराज सिंह को टी20 वर्ल्ड कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों पर 6 छक्कों के अलावा, वनडे वर्ल्ड कप 2011 में ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। साथ ही IPL में वो कई टीमों से खेले थे और उनपर टीमों ने पानी की तरह पैसा बहाया था।