Riyan Parag (Image Credit- Instagram)
सालों से रियान पराग IPL में राजस्थान टीम का हिस्सा हैं, लेकिन हर बार उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया था। वहीं इस साल पराग का एक अलग ही अवतार देखने को मिला, मानो ऐसा लग रहा था कि ये बल्लेबाज हर रिकॉर्ड को अपने नाम कर के ही दम लेगा। इस बीच अब पराग अपने घरेलू मैदान पर 2 मैच खेलेंगे IPL में, उससे पहले उनका एक खास वीडियो सामने आया है।
रियान पराग के प्रदर्शन पर डालते हैं एक नजर
RR टीम की तरफ से अभी तक रियान पराग सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर है, पराग ने अभी तक खेले गए 12 मैचों में कुल 483 रन बनाए हैं। साथ ही उनके खाते में चार अर्धशतक भी है, वहीं कई मौकों पर उनकी बदौलत टीम ने जीत की कहानी भी लिखी है। दूसरी ओर RR टीम से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कप्तान संजू का नाम पहले स्थान पर है, जहां उन्होंने 5 अर्धशतक की मदद से 486 रन बनाए हैं।
गुवाहाटी के स्टार रियान पराग को देखने उमड़ी भीड़
*RR टीम अपने दोनों बचे हुए लीग स्टेज के मैच अब गुवाहाटी में खेलेगी।
*बल्लेबाज रियान पराग गुवाहाटी के रहने वाले हैं, एक तरह से वो यहां के लोकल स्टार हैं।
*ऐसे में आज अभ्यास के बीच रियान को देखने काफी सारे फैन्स मैदान के बाहर पहुंचे थे।
*इस दौरान काफी मीडिया भी थी मौजूद, RR टीम ने बल्लेबाज का खास वीडियो किया शेयर।
रियान पराग का ये वीडियो शेयर किया है RR टीम ने
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)
जोस बटलर ने छोड़ा टीम का साथ
दूसरी ओर अहम मुकाबलों के बीच RR टीम को बड़ा झटका लगा है, जहां टीम के प्रमुख बल्लेबाज जोस बटलर इस टीम का साथ छोड़ वापस इंग्लैंड लौट गए हैं। बटलर के इंग्लैंड जाने का कारण है टी20 वर्ल्ड कप 2024, दरअसल ECB ने अपने हर एक उस खिलाड़ियों को IPL से वापस बुला लिया है जो टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड टीम का हिस्सा है और अब ये खिलाड़ी अपने देश में मेगा टूर्नामेंट की तैयारी करेंगे।
बटलर का ये वीडियो आपको इमोशनल कर देगा
View this post on Instagram
A post shared by Rajasthan Royals (@rajasthanroyals)