BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अपने बर्थडे पर राशिद खान ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

अपने बर्थडे पर राशिद खान ने रचा इतिहास ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

अपने बर्थडे पर राशिद खान ने रचा इतिहास ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले गेंदबाज

AFG vs SA (Photo Source: X)

अफगानिस्तान के दिग्गज लेग स्पिनर राशिद खान ने 20 सितंबर यानी कल अपना 26वां जन्मदिन मनाया। अपने बर्थडे के दिन उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो वनडे क्रिकेट के 53 सालों के इतिहास में आज तक कोई गेंदबाज नहीं कर पाया है। अफगानिस्तान की टीम शुक्रवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबले में आमने-सामने थी। इस मैच में उन्होंने 177 रनों से बड़ी जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान की इस जीत में सबसे अहम भूमिका राशिद खान ने निभाई। उन्होंने इस मैच में एक दो नहीं बल्कि पूरे 5 अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसी के साथ राशिद खान अपने बर्थडे के मौके पर वनडे में 5 विकेट हॉल लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बने। उनसे पहले दो गेंदबाजों ने अपने बर्थडे पर 4-4 विकेट लिए थे।

राशिद खान से पहले वनडे क्रिकेट में जन्मदिन के मौके पर बेस्ट प्रदर्शन करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर के नाम था। उन्होंने 2007 में आयरलैंड के खिलाफ मात्र 12 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए थे। वहीं 2010 में स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 44 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए थे।

वनडे क्रिकेट में अपने बर्थडे पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े

5/19- राशिद खान बनाम दक्षिण अफ्रीका, शारजाह, 2024*

4/12- वर्नोन फिलेंडर बनाम आयरलैंड, बेलफास्ट, 2007

4/44- स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम ऑस्ट्रेलिया, कार्डिफ, 2010

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज के शतक के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 311 रन बोर्ड पर लगाए। इस मैच में गुरबाज ने अपने वनडे करियर का 7वां शतक जड़ते हुए 110 गेंदों पर 10 चौकों और 3 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली।

312 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम अफगानिस्तान की कहर बरपाती गेंदबाजी के आगे 34.2 ओवर में मात्र 134 रनों पर ढेर हो गई। कोई भी अफ्रीकी बल्लेबाज 40 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया, वहीं 5 बल्लेबाज तो सिंगल डिजिट पर आउट हुए। दक्षिण अफ्रीका के टॉप स्कोरर कप्तान टेंबा बावुमा रहे, जिन्होंने 38 रनों की पारी खेली।

Exit mobile version