Hilton Cartwright (Image Credit- Twitter X)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट जगत से एक बड़ी खबर इस समय सामने आ रही है। बता दें कि देश के घरेलू शेफील्ड शील्ड क्रिकेट टूर्नामेंट के जारी मैच के दौरान हिल्टन कार्टराईट (Hilton Cartwright) नाम का खिलाड़ी, अपने बच्चे के जन्म के चलते मुकाबले को बीच में ही छोड़कर चला गया है।
बता दें कि शेफील्ड शील्ड में यह घटना वेस्ट ऑस्ट्रेलिया और तस्मानिया के बीच हुए मुकाबले में देखने को मिली। इस मैच में वेस्ट ऑस्ट्रेलिया की ओर से खेल रहे हिल्टन, अपने दूसरे बच्चे के जन्म में शामिल होने के लिए खेल के बीच में ही रिटायर हो गए थे।
मुकाबले में दूसरे दिन के चाय के बाद वह अपनी पत्नी को देखने हाॅस्पिटल चले गए थे, जो 37 हफ्ते की प्रेगनेंट है। हालांकि, 22 अक्टूबर मंगलवार को वह अपने बच्चे के सुरक्षित जन्म के बाद, वापिस वाका में मैच खेलने के लिए लौट आए थे। हिल्टन जब मैच को बीच में ही छोड़कर गए थे, तो वह 52 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे।
हिल्टन कार्टराईट ने दिया बड़ा बयान
तो वहीं मैच को बीच में ही छोड़ने को लेकर हिल्टन ने फाॅक्स क्रिकेट के हवाले से कहा- मेरी पत्नी तमेका केवल 37 सप्ताह की प्रेगनेंट थी, इसलिए तस्मानिया के खिलाफ इस मैच का हमारे दूसरे बच्चे के जन्म पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, यही कारण है कि मैंने दोबारा खेलना चुना।
लेकिन हफ्ते के अंत में मुझे कुछ जटिलताओं का अनुभव हुआ, जिसके कारण कल जब मैं पहले ही मैदान में पहुच चुका था, तो प्रसूति रोग विशेषज्ञ को फोन करना पड़ा। उन्होंने सुझाव दिया कि मां और बच्चे की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा कदम उसी दोपहर को उठाया जाना चाहिए।
पारी के ब्रेक के दौरान मैंने इस स्थिति से मैनेजमेंट को अवगत कराया, और मैं हाॅस्पिटल के लिए रवाना हो गया। मैंने मेरे कोच और कप्तान को स्थिति के बारे में बताया और योजना बनाई कि दूसरे दिन के टी ब्रेक के बाद, मुझे मैदान छोड़ना होगा।