Wasim Akram (Image Credit- Twitter X)
पाकिस्तान इस समय तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौर पर है। तो वहीं 14 दिसंबर से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से पहले, पाकिस्तान टीम 6 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया के कैनबरा में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच भी खेलती हुई नजर आएगी।
दूसरी ओर, पाकिस्तान के ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से ठीक पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज क्रिकेटर वसीम अकरम ने शान मसूद एंड कंपनी को बड़ी सलाह दी है। अकरम का कहना है कि टीम को बस अपने फैसलों पर कायम और थोड़ा बहादुर बनने की जरूरत है।
वसीम अकरम ने पाकिस्तानी टीम को दी अहम सलाह
बता दें कि पाकिस्तान का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले वसीम अकरम ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर अपलोड एक वीडियो के माध्यम से कहा- पाकिस्तान क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है, उन्हें शुभकामनाएं।
खासकर नए लड़कों को भी शुभकामनाएं, नए लड़कों से मेरा मतलब हफीज आया है क्रिकेट डायरेक्टर, चीफ सेलेक्टर वहाब रियाज है और कामरान अकमल हैं। ये सब नए क्रिकेटर हैं और ये इनका समय है व इन्हें 1 साल का समय दें।
अकरम ने आगे कहा- हां एक और सलाह, हर तीन मिनट बाद प्रेस काॅन्फ्रेंस ना करो। अपने फैसलों पर कायम रहो। अगर आपने कोई फैसला ले लिया है तो पता होना चाहिए कि इसके क्या परिणाम होंगे। इसका फैसला पहले ही करो। चौथा दिमाग नहीं रखना है। जो करना है बस उसे ढंग से करो। अपने फैसले पर कायम रहो और बहादुर बनो।
देखें वसीम अकरम का यह वीडियो
– Stick to your decisions and be brave… #Cricket #Pakistan pic.twitter.com/greyXxgtvq
— Wasim Akram (@wasimakramlive) December 4, 2023
ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम:
शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम-उल-हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नौमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, सऊद शकील, सरफराज अहमद।