Shikhar Dhawan (Photo Source: Instagram)
धाकड़ बल्लेबाज Shikhar Dhawan मैदान के बाहर अपनी शायरी के लिए मशहूर हैं, समय-समय पर वो इंस्टा रील्स के जरिए शायरी करते हुए दिख जाते हैं। वहीं इस बार गब्बर ने एक खास इंस्टा स्टोरी शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता जी के साथ नजर आ रहे हैं और उन्होंने अपने पिता के लिए काफी कुछ लिखा है इस इंस्टा स्टोरी पर।
आज का दिन खास है Shikhar Dhawan के लिए
जी हां, आज का दिन टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज Shikhar Dhawan के लिए खास हैं, जहां आज गब्बर अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं इस खास मौके पर उनके साथी खिलाड़ी सोशल मीडिया के जरिए उनको विश कर रहे है, साथ ही भारतीय टीम के सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शिखर को लेकर पोस्ट शेयर किया गया है। वैसे शिखर को लेकर फैन्स के बीच भी गजब का क्रेज रहा है, जो समय-समय पर देखने को मिल जाता है।
Shikhar Dhawan ने पिता जी के लिए गजब का संदेश लिखा है
*Shikhar Dhawan ने इंस्टा स्टोरी पर एक काफी खास तस्वीर शेयर की है।
*इस तस्वीर में शिखर अपने पिता जी के साथ में खड़े नजर आ रहे हैं।
*साथ ही धवन ने पिता जी के लिए एक काफी प्यारा संदेश भी लिखा है।
*वहीं आखिर में शिखर ने अपने पिता को धन्यवाद भी कहा है।
ये इंस्टा स्टोरी शेयर की है Shikhar Dhawan ने
Shikhar Dhawan (Photo Source: Instagram)
टीम इंडिया के सोशल मीडिया पर गब्बर के लिए पोस्ट
A post shared by Team India (@indiancricketteam)
अब दुनियाभर की लीग्स खेल रहा है ये खिलाड़ी
कुछ समय पहले ही शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, जिसके बाद वो दुनियाभर की लीग्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में धवन ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेली थी पहली बार, वहीं अब वो नेपाल प्रीमियर लीग खेल रहे हैं और वहां फैन्स के बीच उनकी दीवानगी देखने को मिल रही है। साथ ही वो IPL खेलते हुए अब नजर नहीं आएंगे, जहां इस बार के मेगा ऑक्शन में शिखर ने अपना नाम नहीं डाला था और आखिरी बार पंजाब टीम से उन्होंने IPL खेला था।