BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर पहली बार सोफिया डंकली ने तोड़ी चुप्पी

अपने निराशाजनक प्रदर्शन पर पहली बार सोफिया डंकली ने तोड़ी चुप्पी

#image_title

Sophia Dunkley (Photo by Jan Kruger-IDI/IDI via Getty Images)

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ टी-20 और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय दौरे पर है। तीन मैचों की टी-20 सीरीज 6 दिसंबर से शुरू होगी। वहीं इसके बाद एकमात्र टेस्ट मैच 14 दिसंबर से खेला जाएगा। इस बीच भारतीय दौरे पर आई इंग्लैंड की क्रिकेटर सोफिया डंकली ने अपनी तैयारियों को लेकर खुलकर बात की है।

सोफिया ने पिछले समर खासकर एशेज के दौरान अपने प्रदर्शन पर निराशा व्यक्त की। उन्होंने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में बताया कि मैं टीम के प्रयास में अपना योगदान देना चाहती हूं। और ऐसा लगता है कि यह मेरे लिए नहीं था। एशेज एक अद्भुत सीरीज थी और मैंने जिस तरह का प्रदर्शन किया, उससे मैं निश्चित रूप से निराश थी।

वुमेन्स हंड्रेस और श्रीलंका सीरीज को किया मिस

वहीं समर के बाद सोफिया ने पीछे हटने का फैसला किया और इस दौरान वुमेन्स हंड्रेड और श्रीलंका के खिलाफ ह्वाइट बॉल सीरीज में नहीं खेली। डंकली ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच रेस्ट के महत्व पर जोर दिया और कहा कि श्रीलंका सीरीज को मिस करने के बारे में मैंने कोचिंग स्टाफ और खासकर मुख्य कोच से चर्चा की थी।

बता दें कि इस ब्रेक ने सोफिया डंकली के लिए अद्भुत रूप से काम किया और उन्होंने WBBL में पर्थ स्कार्चर्स के खिलाफ मेलबर्न स्टार्स की ओर से 73 रनों की जबर्दस्त पारी खेली।

भारतीय दौरे को लेकर सोफिया डंकली कहती हैं कि आगामी क्रिकेटिंग वर्ष काफी लंबा है और इसलिए मैं बहुत आभारी हूं कि मुझे प्रशिक्षकों की एक शानदार टीम मिली है, जो मेरा सपोर्ट करती है और मुझे समय देती है। मैं भारत के खिलाफ सीरीज के लिए एकदम फ्रेश महसूस कर रही हूं और काफी उत्साहित हूं। मुझे लगता है कि ब्रेक के बाद मुझे नया जीवन मिला है।

अगले WPL का नहीं होंगी हिस्सा

डंकली अगले साल होने वाली महिला प्रीमियर लीग का हिस्सा नहीं होंगी। WPL ऑक्शन को छोड़ने के अपने फैसले के बारे में उन्होंने बताया कि इंग्लैंड के लिए सर्वश्रेष्ठ देना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि WPL छोड़ने का निर्णय आसान नहीं था।

Exit mobile version