Virat Kohli (Photo Source: X)
जब भी Virat Kohli को समय मिलता है, वो अपने फैन्स को ऑटोग्राफ देते हैं और उनके साथ तस्वीरें क्लिक करवाते हैं। साथ ही कोहली छोटे बच्चों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं, इसी कड़ी में कोहली का एक नया वीडियो सामने आया है। जहां इस वीडियो में उन्होंने 2 बच्चों को ऐसा गिफ्ट दे दिया है जो उनके लिए हमेशा यादगार रह जाएगा।
हाल ही में भजन कीर्तन करने वाला वीडियो आया था सामने
पहला टेस्ट मैच हारने के बाद Virat Kohli मुंबई पहुंच गए थे, जहां इस दौरान वो वाइफ अनुष्का के साथ में भजन कीर्तन करते हुए स्पॉट हुए थे। जिसका वीडियो काफी वायरल हुआ था, साथ ही भजन करते हुए कोहली ध्यान लगाकर बैठे थे। वैसे लंदन में भी कोहली को भजन कार्यक्रमों में देखा गया है कई बार और अब वो अपना ज्यादातर समय लंदन में ही बिताते हैं।
Virat Kohli आए और बच्चों के लिए खुशियां लाए
*टीम इंडिया के बल्लेबाज Virat Kohli का एक वीडियो हो रहा है इस समय वायरल।
*वायरल वीडियो में विराट कोहली नजर आ रहे हैं अपने दो छोटू फैन्स के साथ में।
*इस दौरान कोहली ने अपने इन दोनों क्यूट फैन्स को बल्ले पर दिया ऑटोग्राफ।
*साथ ही बच्चे ने इस वीडियो में कहा कि- मैं विराट कोहली से बहुत प्यार करता हूं।
Virat Kohli का ये वीडियो हो रहा है काफी वायरल
A lucky little fan got an autograph of Virat Kohli in his bat 😍❤️
– Dream Come True Moment for a Little Fan. pic.twitter.com/kbz68r6KRH
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 23, 2024
नेट गेंदबाज ने भी खास पोस्ट शेयर किया था
कीवी टीम के खिलाफ शुरू हुए दूसरे टेस्ट मैच से पहले एक नेट गेंदबाज ने सोशल मीडिया पर एक बेहद ही खास पोस्ट शेयर किया था, जहां इस पोस्ट के जरिए गेंदबाज ने बताया था कि उसने विराट और रोहित को नेट्स में गेंदबाजी की। जिसके बाद इस गेंदबाज को एक कैप पर विराट के अलावा रोहित का भी ऑटोग्राफ मिला। हाल के समय में कई नेट गेंदबाजों ने विराट से जुड़े खास पोस्ट शेयर किए हैं और बताया है कि वो उनको टिप्स देते हैं। वैसे फैन्स को इन दोनों धाकड़ बल्लेबाजों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद हैं पुणे टेस्ट मैच में।
एक नजर डालते हैं नेट गेंदबाज के इस पोस्ट पर
A post shared by Sanket Gadilkar (@sanketgadilkar.4625)