
Rohit Sharma (Image Credit- Instagram)
मैदान पर रोहित शर्मा के डायलॉग काफी मशहूर हैं, जो फैन्स को काफी ज्यादा पसंद आते है। अब हिटमैन ने एक रील वीडियो शेयर की है, जिसे फैन्स ने उनके डायलॉग से कनेक्ट किया है। साथ ही फैन्स ने रील पर मजेदार कमेंट किए हैं और इस वीडियो में हिटमैन अपने खास लोगों के साथ नजर आ रहे हैं।
पहले ही मैच में फ्लॉप रहे थे रोहित शर्मा
दूसरी ओर IPL 2025 में मुंबई टीम ने अपना पहला मैच CSK के खिलाफ खेला था, जिसमें MI टीम को हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही इस मैच में रोहित शर्मा अपने बल्ले से सुपर फ्लॉप रहे थे, इस दौरान हिटमैन अपना खाता कर नहीं खोल पाए थे और 4 गेंदों का सामना कर के आउट हो गए थे। ऐसे में अब देखना होगा की अगले मैच में बतौर ओपनर रोहित का प्रदर्शन कैसा रहता है और क्या मुंबई टीम जीत का खाता खोल पाती है या नहीं।
रोहित शर्मा और उनका “गार्डन” को लेकर लगाव
*MI टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने अपनी एक रील वीडियो शेयर की है।
*जिसमें रोहित अपने खास लोगों के साथ गार्डन में घूमते हुए नजर आ रहे हैं।
*ऐसे में रोहित के फैन्स ने गार्डन वाले डायलॉग से कनेक्ट कर दी ये रील वीडियो।
*साथ ही MI टीम ने भी हिटमैन के इस कनेक्शन को जोड़कर किया है कमेंट।
ये रील वीडियो शेयर की है रोहित शर्मा ने
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
पूरे मजे कर रहे हैं MI टीम के सभी खिलाड़ी
View this post on Instagram
View this post on Instagram
A post shared by Mumbai Indians (@mumbaiindians)
पिछले साल काफी फ्लॉप प्रदर्शन रहा था मुंबई टीम का
मुंबई टीम का नाम लीग की सबसे सफल टीमों में आता है, लेकिन साल 2024 में MI टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था। जहां उस सीजन में हार्दिक को टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन उनकी कप्तानी काफी खराब रही थी। साथ ही प्लेऑफ की रेस से मुंबई टीम सबसे पहले बाहर हुई थ, इस दौरान हार्दिक को हद से ज्यादा ट्रोल भी किया गया था। लेकिन अब टीम नए खिलाड़ियों से लबरेज है, साथ ही हार्दिक को भी फैन्स का काफी ज्यादा प्यार मिलने लगा है अब।