BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अपने अजीज मित्र के घर पहुंचे थे Irfan Pathan, वीडियो के जरिए दिखाई मेहमाननवाजी

अपने अजीज मित्र के घर पहुंचे थे Irfan Pathan, वीडियो के जरिए दिखाई मेहमाननवाजी

अपने अजीज मित्र के घर पहुंचे थे Irfan Pathan, वीडियो के जरिए दिखाई मेहमाननवाजी

Irfan Pathan And Adnan Sami (Image Credit- Instagram)

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज Irfan Pathan सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, साथ ही इंस्टाग्राम पर उनको फैन्स का काफी प्यार मिलता है। ऐसे में इरफान अपने प्यारे फैन्स के साथ मजेदार पोस्ट और वीडियो शेयर करते रहते हैं आए दिन, इसी कड़ी में इरफान ने एक खास वीडियो इस बार भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और इस वीडियो में वो अपने एक अजीज दोस्त के साथ नजर आ रहे हैं।

Irfan Pathan की कमेंट्री की जाती है काफी पसंद

जी हां, जिस तरह से फैन्स Irfan Pathan की गेंदबाजी के दीवाने थे, उसी तरह फैन्स इस पूर्व दिग्गज खिलाड़ी की कमेंट्री को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जहां साल भर इरफान अलग-अलग सीरीज और टूर्नामेंट में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं, साथ ही वो बतौर क्रिकेट एक्सपर्ट फैन्स को छोटी-छोटी चीजें काफी शानदार तरीके से समझाते हैं। साथ ही इरफान सोशल मीडिया के जरिए भी अपनी बेबाक अंदाज में राय रखते आए हैं और फैन्स उनकी बातों से सहमत भी होते हैं।

Irfan Pathan का ये वीडियो आप बार-बार देखना पसंद करेंगे

*अपने खास दोस्त के घर से Irfan Pathan ने इंस्टा पर वीडियो किया है शेयर।
*वीडियो में इरफान के साथ नजर आए उनके अजीज दोस्त और सिंगर Adnan Sami
*Adnan Sami के घर दावत पर गए थे इरफान, वीडियो में दिखाया लजीज खाना।
*एक से बढ़कर एक थे पकवान, वीडियो के आखिरी में इरफान ने किया मजाक।

आपने अभी तक नहीं देखा क्या Irfan Pathan का ये वीडियो?

View this post on Instagram

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

काफी स्टाइलिश तस्वीरें शेयर करते हैं इरफान

View this post on Instagram

A post shared by Irfan Pathan (@irfanpathan_official)

आज भी मैदान पर नजर आते हैं सुपर फिट

भले ही अब इरफान पठान ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उसके बाद भी ये तेज गेंदबाज दुनियाभर की क्रिकेट लीग खेलता हुआ नजर आ जाता है। जिसमें इरफान की पुरानी वाली रफ्तार भरी गेंदबाजी नजर आती है, साथ ही वो गेंद के अलावा बल्ले से धाकड़ प्रदर्शन कर विरोधी टीमों को दिने में तारे दिखाने का काम करते हैं और फैन्स का दिल जीत लेते हैं।

Exit mobile version