Hardik Pandya (Image Credit- Instagram)
22 गज से दूर चल रहे Hardik Pandya इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हो गए हैं, जहां आए दिन वो अपनी कोई ना कोई तस्वीर या वीडियो शेयर कर ही देते हैं। इसी कड़ी में हार्दिक ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें ये खिलाड़ी अपने फेवरेट जगह पर नजर आ रहा है। साथ ही इन तस्वीरों में भी पांड्या अपना पूरा स्वैग और स्टाइल दिखा रहे हैं अपने फैन्स को।
Hardik Pandya ने खुद दिए अपने नए रिश्ते के संकेत
नताशा से अलग होने के बाद Hardik Pandya का नाम जैस्मीन वालिया से जुड़ा जा रहा है, साथ ही दोनों ने सोशल मीडिया पर एक ही जगह से कुछ अलग-अलग तस्वीरें शेयर की थी। जिसके बाद दोनों के रिश्ते को लेकर कयास तेज हो गए थे, वहीं अब हार्दिक भी लगातार जैस्मीन के हर सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर रहे हैं। ऐसे में हार्दिक अब जैस्मीन के साथ अपने रिलेशनशिप के संकेत देने लगे हैं और वो दिन दूर नहीं जब दोनों साथ में तस्वीर शेयर करेंगे।
क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच फेवरेट जगह पहुंचे Hardik Pandya
*Hardik Pandya ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ Cool तस्वीरें पोस्ट की।
*इन तस्वीरों में Beach पर अलग-अलग पोज देते हुए नजर आए हार्दिक।
*साथ ही काला चश्मा लगाए पूरा स्वैग दिखा रहा है तस्वीरों में ये ऑलराउंडर।
*हार्दिक बता चुके हैं कि उनको Beach पर समय बिताना काफी ज्यादा पसंद है।
Hardik Pandya काफी COOL लग रहे हैं नई तस्वीरों में
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)
फिटनेस पर पूरा फोकस है हार्दिक का
जी हां, क्रिकेट से मिले ब्रेक के बीच भी Hardik Pandya का फिटेनस पर पूरा फोकस है, जिसका नजारा उनके सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है। जहा आए दिन हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम पर लगातार पोस्ट शेयर रहे हैं, जिसमें वो दौड़-भाग करते हुए नजर आ रेह हैं। हार्दिक की अब टीम इंडिया में वापसी अक्टूबर महीने में होगी, जहां वो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज खेलते हुए नजर आएंगे। उससे पहले वो लंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेले थे, उसके बाद वो उनको एक काफी लंबा ब्रेक मिल गया है क्रिकेट से।
कड़ी मेहनत जारी है इस खिलाड़ी की
A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)