Rohit Sharma (Pic Source-X)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सुपर 8 में सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए मुकाबला हुआ था। उस मैच में ऑस्ट्रेलिया को हार मिली थी जिसके वजह से वह 3 में से 2 मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया को हराना आसान नहीं था, लेकिन पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 92 रनों की जो धुआंधार पारी खेली, उसने मैच में जान ला दी।
रोहित शर्मा की इस पारी ने ही टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में मदद की और ऑस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल साबित हुआ। अब ऑस्ट्रेलियाई पूर्व विकेटकीपर और महान एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा की इस कप्तानी पारी की सराहना की है।
आपको बता दें कि, रोहित ने इस पारी में 8 छक्के और 7 चौके जड़े थे और गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी थी। यही नहीं, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक गेंदबाज मिचेल स्टार्क को एक ओवर में 29 रन जड़े थे जो दर्शाता है कि रोहित ने कैसी बल्लेबाजी की थी।
अपनी ही टीम के खिलाफ रोहित शर्मा की इस पारी पर एडम गिलक्रिस्ट ने क्या बयान दिया, सुनिए-
एडम गिलक्रिस्ट ने रोहित शर्मा के निडर रवैये की सराहना करते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी पारी ने भारतीय कप्तान के टी20 खेल के सभी आलोचकों को चुप करा दिया।
“लंबे समय से लोग रोहित शर्मा की टी 20 फॉर्मेट में फॉर्म और प्रभाव की बात कर रहे थे। वे टी 20 उनके स्थान पर प्रश्न उठा रहे थे। रोहित ने अपनी पारी से सभी सवालों का जवाब दे दिया है साथ ही सभी के मन में उनके प्रति संदेह के भी खत्म कर दिया है। रोहित की ये पारी साहसिक और प्रेरणादायी थी। ”
रोहित ने सिर्फ एक पारी नहीं खेली एक स्टेटमेंट दिया है कि हमारी टीम ऐसे ही खेलती है। उन्होंने जीतने भी शॉट्स खेले सब बल्ले के बीचों-बीचों ही थे। रोकने वाली गेंद को भी वह बाउंड्री लाइन पर भेज दे रहे थे, जो दर्शाता है की एक कप्तान के रूप में उन्हें कैसे खेलना है। यह देखकर पूरी टीम में आत्मविश्वास भर गया था। रोहित के इस पारी ने आईपीएल के आंकड़ें,स्टैट्स सबको एक साइड कर दिया है।”