BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अपनी हद पार करते हुए फैन्स ने फिर किया Yuzvendra Chahal को Troll, पोस्ट पर कमेंट कर लिखा…

Yuzvendra Chahal, Dhanashree And Iyer (Image Credit- Instagram)

स्पिन गेंदबाज Yuzvendra Chahal का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आता है, जो सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव हैं। इस बीच स्पिन गेंदबाज को काफी बार इंस्टाग्राम पर हद से ज्यादा Troll भी किया जाता है, कुछ फैन्स तो उनकी वाइफ के लिए भी काफी कुछ लिखते हैं और ऐसा ही कुछ इस बार भी देखने को मिला है।

टीम इंडिया से खेले काफी समय हो गया है Yuzvendra Chahal को

भले Yuzvendra Chahal को टीम इंडिया में चुना जाता है, लेकिन फिर उनको अंतिम 11 में खेलने का मौका नहीं दिया जाता। ऐसा सिर्फ सीरीज नहीं, 2022 और 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी उनके साथ हो चुका है। चहल ने टीम इंडिया से अपना आखिरी वनडे मैच जनवरी 2023 में खेला था, तो वो आखिरी टी20 इंटरनेशनल अगस्त 2023 में खेलते हुए नजर आए थे। ऐसे में देखना होगा की श्रीलंका दौरे के लिए उनका टीम इंडिया में चयन होता है या नहीं।

फिर से Yuzvendra Chahal हुए Trolling का शिकार

*Dhanashree ने Yuzvendra Chahal के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की थी।
*कमेंट बॉक्स में फैन्स ने किया स्पिनर को Troll, लिखा काफी कुछ गलत।
*फैन्स ने हद पार करते हुए Dhanashree का नाम श्रेयस अय्यर के साथ जोड़ा।
*तो कुछ ने कमेंट कर लिखा- चहल भाई अपनी ही बर्बादी के साथ में खड़े हैं।

Yuzvendra Chahal को इस पोस्ट पर किया गया Troll

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

हाल ही में स्पिनर का हुआ था सम्मान

दूसरी ओर Yuzvendra Chahal हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे, ऐसे में हरियाणा पहुंचने के बाद उनका खास सम्मान हुआ था। जहां कुछ दिनों पहले ही हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने चहल को सम्मानित किया था, साथ ही इस दौरान चहल का परिवार वहां मौजूद था और स्पिनर ने उस समय विनर वाला मेडल भी पहन रखा था। वैसे चहल के अलावा विकेटकीपर संजू सैमसन और युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की तरफ से एक भी मैच नहीं खेला था।

स्पिनर की इन तस्वीरों पर भी डालते हैं एक नजर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nayab Saini (@nayabsainiofficial)

Exit mobile version