Rohit Sharma (Image Credit- X)
इन दिनों टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, साथ ही खुद हिटमैन भी इंस्टा पर लगातार कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। इस बीच कप्तान रोहित का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे आप एक बार नहीं बार-बार देखना पसंद करेंगे।
वनडे रैंकिंग में हुआ रोहित को काफी फायदा
हाल ही में ICC की वनडे प्रारूप के लिए बल्लेबाजों की नई रैंकिंग आई थी, जिसमें टीम इंडिया के कप्तान को फायदा हुआ है। जहां इस रैंकिंग में रोहित नंबर 2 पर पहुंच गए हैं, वहीं इस समय वनडे के नंबर के बल्लेबाज बाबर आजम बने हुए हैं। रोहित ने गिल को पछाड़ कर दूसरा स्थान हासिल किया है। जिसके बाद गिल तीसरे स्थान पर हैं और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली इस रैंकिंग में चौथे स्थान पर है।
जब अपनी कार में सवार हो कर सैर करने निकले Rohit Sharma
*टीम इंडिया के कप्तान Rohit Sharma का एक नया वीडियो हो रहा है वायरल।
*वीडियो में अपनी Lamborghini Urus को ड्राइव करते हुए नजर आए हिटमैन ।
*वहीं रोहित को देख फैन्स हुए उत्साहित, नजर आ रहे हैं उनका वीडियो बनाते हुए।
* 0264 है रोहित की कार का नंबर प्लेट, वनडे में उनका ये बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है।
ये वीडियो वायरल हो रहा है कप्तान Rohit Sharma का
Captain Rohit Sharma clicked in his dashing blue Lamborghini urus in Mumbai.💙🥶
The mr 264 of World cricket @ImRo45 🐐🥶
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) August 16, 2024
हिटमैन को नीला रंग शायद काफी ज्यादा ही पसंद है
View this post on Instagram
A post shared by Rohit Sharma (@rohitsharma45)
दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिता रहे हैं Rohit Sharma
जी हां, टीम इंडिया अब अगले महीने क्रिकेट खेलती हुई नजर आएगी, जिसके बाद सभी खिलाड़ियों को एक लंबा ब्रेक मिला है। ऐसे में कप्तान Rohit Sharma इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रहे हैं, हाल ही में उन्होंने कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी जिसमें वो अपनी मंडली के साथ में नजर आ रहे थे। भले ही टीम इंडिया लंका के खिलाफ वनडे सीरीज हार गई थी, लेकिन रोहित ने इस सीरीज में 2 अर्धशतक लगाए थे। लेकिन बाकी बल्लेबाजों का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था इस सीरीज में, इससे पहले इस दौरे पर भारतीय टीम ने लंका को टी20 सीरीज में 3-0 से हराया था।