Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
इंस्टा रील्स के मामले में शिखर धवन दिग्गजों को टक्कर देते हैं, गब्बर कभी फनी रील पोस्ट करते हैं तो कभी परिवार के साथ प्यारे वीडियो शेयर करते हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है सोशल मीडिया पर, जहां धवन की नई इंस्टा रील को खासा पसंद किया जा रहा है और ये रील अब जमकर वायरल भी हो रही है हर जगह।
घरेलू क्रिकेट से भी दूर हुए शिखर धवन
एक तरफ शिखर धवन को टीम इंडिया से खेले 1 साल हो गया है, तो दूसरी ओर अब ये बल्लेबाज घरेलू क्रिकेट से भी दूर हो गया है। शिखर को पता है अब उनकी भारतीय टीम में शायद ही वापसी हो, ऐसे में वो घरेलू टीम में युवा खिलाड़ियों की जगह को नहीं रोकना चाहते हैं। ऐसे में ये धाकड़ बल्लेबाज आपको सिर्फ IPL में ही नजर आने वाला है, इस लीग में शिखर पंजाब टीम के कप्तान हैं और साल 2024 को लेकर भी टीम ने इस खिलाड़ी पर पूरा भरोसा जताते हुए अपने साथ रखा है। इस साल पंजाब टीम का प्रदर्शन फ्लॉप रहा था, साथ ही टीम ने ऑक्शन से पहले भानुका राजपक्षा और शाहरुख खान जैसे धाकड़ खिलाड़ियों को रिलीज भी किया है।
शिखर धवन ने कितना प्यार वीडियो पोस्ट किया है इस बार
*इस बार काफी वायरल हो रही रही है धवन की नई रील।
*नई रील वीडियो में अपनी मां के पैर छूते दिखे शिखर धवन।
*अपनी मां के प्रति गब्बर का ये प्रेम देख फैन्स हो गए काफी भावुक।
*इस रील वीडियो को अब सोशल मीडिया पर किया जा रहा है काफी शेयर।
इस रील वीडियो से शिखर धवन ने दिल जीत लिया फैन्स का
View this post on Instagram
A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)
पंजाब टीम ने इन खिलाड़ियों को किया है रिटेन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, हरप्रीत भाटिया, जितेश शर्मा, शिवम सिंह, अथर्व तायडे, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, लियम लिविंगस्टोन, सैम करन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, विद्धवत कावेरप्पा।
पंजाब के रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट
भानुका राजपक्षा, मोहित राठी, बलतेज ढांडा, राज अंगद बावा, शाहरुख खान।