Ashish Nehra (Image Credit- Instagram)
IPL में Gujarat Titans ने हार्दिक की कप्तानी में धमाकेदार डेब्यू किया था, जहां इस टीम ने अपने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया था। तो दूसरे सीजन के फाइनल में टीम को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन अब टीम के लिए कप्तान बदल चुका है और हार्दिक टीम का साथ छोड़ चुके हैं। इन सब के बीच हेड कोच आशीष नेहरा टेंशन फ्री हैं और वो अपने अंदाज में जी रहे हैं।
अब युवा हाथों में है Gujarat Titans की कमान
हार्दिक पांड्या Gujarat Titans का साथ ऐसे छोड़ देंगे ये किसी को नहीं पता था, ऐसे में टीम ने हार्दिक के जाते ही बड़ा ऐलान कर दिया था। जहां टीम ने शुभमन गिल को अपना नया कप्तान बनाया था, वैसे गिल को कप्तानी का अनुभव नहीं है। लेकिन उसके बाद भी टीम ने इस खिलाड़ी पर भरोसा जताया था, ऐसे अब गिल पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कप्तानी की भी बड़ी जिम्मेदारी होने वाली है। ऐसे में देखना होगा की गिल का प्रदर्शन इस सीजन कैसा रहता है।
कोच हो तो Gujarat Titans टीम के जैसा हो
*Gujarat Titans टीम का एक वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
*जहां इस खास वीडियो में गुजरात टीम के कोच आशीष नेहरा आ रहे हैं नजर।
*इस दौरान नेहरा कभी नारियल पानी पी रहे हैं, तो कभी मैदान पर स्कूटर चला रहे हैं।
*टीम के साथ हमेशा नेहरा जी रहते हैं टेंशन फ्री, नहीं लेते अपने ऊपर ज्यादा प्रेशर।
Gujarat Titans टीम का ये वीडियो आपको पसंद आएगा काफी
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
टीम की तैयारियां इन दिनों जारी है पहले मैच के लिए
A post shared by Gujarat Titans (@gujarat_titans)
गुजरात टाइटंस का स्क्वॉड आईपीएल 2024 के लिए कुछ इस प्रकार है
शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, बी साई सुदर्शन, दर्शन नलकंडे, उमेश यादव, अजमतुल्लाह उमरजई, विजय शंकर, जयंत यादव, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मानव सुधार, रॉबिन मिंज, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन, कार्तिक त्यागी, सुशांत मिश्रा, साई किशोर, राशिद खान।