Ravindra Jadeja (Image Credit- Instagram)
इन दिनों ऑलराउंडर Ravindra Jadeja सोशल मीडिया पर हद से ज्यादा ही एक्टिव हैं, जहां आए दिन वो कोई तस्वीर शेयर कर रहे हैं या फिर साथी खिलाड़ियों के साथ इंस्टा स्टोरी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में सर जडेजा ने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी ज्यादा ही स्टाइलिश नजर आ रही है।
कब होगी मैदान पर वापसी?
टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद से Ravindra Jadeja 22 गज पर नजर नहीं आए है, ऐसे में वो पूरा समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं। वहीं लंका के खिलाफ उन्हें वनडे सीरीज के लिए भी नहीं चुना गया है, ऐसे में जडेजा की 22 गज पर वापसी बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के जरिए होगी। साथ ही जडेजा को वनडे टीम से ड्रॉप नहीं किया गया है, आगे वो इस प्रारूप की योजना में हैं।
क्रिकेट से ब्रेक लेकर Ravindra Jadeja ने शुरू की मॉडलिंग
*लगातार सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ Ravindra Jadeja कर रहे हैं शेयर।
*इसी कड़ी में उन्होंने अपनी कुछ नई तस्वीरें शेयर की हैं इंस्टाग्राम पर।
*इन तस्वीरों में समंदर के बीच नजर आ रहे हैं जडेजा, पहना है चश्मा भी।
*साथ ही इन तस्वीरों में किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं लग रहा है ये खिलाड़ी।
Ravindra Jadeja ने हाल ही में शेयर की ये तस्वीरें
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
इस खिलाड़ी की सोशल मीडिया पर पूरी टशनबाजी है
View this post on Instagram
A post shared by Ravindrasinh jadeja (@royalnavghan)
टी20 वर्ल्ड कप में रहे थे सुपर फ्लॉप
जी हां, जडेजा टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर फ्लॉप रहे थे, जहां वो गेंद और बल्ले से अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। लेकिन उसके बाद भी कप्तान रोहित उनको हर एक मैच में मौके दिए जा रहे थे, उसके बाद भी वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के अगले दिन बाद ही जडेजा ने बड़ा ऐलान कर दिया था, विराट और रोहित की तरह उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था और सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर फैन्स को इसकी जानकारी शेयर की थी।