
(Image Credit- Instagram)
Mayank Agarwal की कप्तानी में Karnataka टीम घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रही है, जहां पहले टीम ने वाइट बॉल क्रिकेट में बवाल काटा था और अब रेड बॉल क्रिकेट में मयंक की सेना ने कमाल कर दिया। जिसे लेकर कप्तान साहब ने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के लिए काफी ज्यादा खास पोस्ट शेयर किया है।
हाल ही में बड़ी ट्रॉफी जीती थी Mayank Agarwal की टीम
Karnataka टीम का नाम घरेलू क्रिकेट की सबसे सफल टीमों आता है, इस बात को फिर से साबित किया गया था। Mayank Agarwal की कप्तानी में Karnataka टीम ने बड़ा इतिहास रचा था, जहां इस टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी अपने नाम की थी और फाइनल मैच में कर्नाटक की टीम ने विदर्भ को मात दी थी। इस टूर्नामेंट में करुण नायर ने 700 से ज्यादा रन बनाए थे और उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी मिला था इस बार।
Mayank Agarwal ने इंस्टा पर की अपनी घरेलू टीम की तारीफ
*हाल ही में हुए रणजी मैच में Karnataka टीम ने पंजाब को बड़े अंतर से मात दी थी।
*ऐसे में कप्तान Mayank Agarwal ने अपनी टीम के लिए खास पोस्ट किया शेयर।
*पोस्ट में शामिल थी कर्नाटक टीम की तस्वीरें, साथ ही लिखा बड़ा ही प्यारा कैप्शन।
*कैप्शन लिखा- जहां हमने विजय हजारे में छोड़ा था, वहीं से शुरुआत की।
ये पोस्ट शेयर किया है Mayank Agarwal ने
View this post on Instagram
A post shared by Mayank Agarawal (@mayankagarawal)
एक नजर मयंक की इन तस्वीरों पर भी डालते हैं
View this post on Instagram
A post shared by Mayank Agarawal (@mayankagarawal)
मेगा ऑक्शन में निराशा हाथ लगी थी
मयंक अग्रवाल अपने करियर में कई अलग-अलग टीमों से IPL खेल चुके हैं, लेकिन इस बार उनको निराशा हाथ लगी थी। जहां मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी को किसी ने भी नहीं खरीदा था, जिसे देख हर कोई हैरान था। वैसे ऑक्शन में सरफराज खान के अलावा शार्दुल ठाकुर को और शॉ को भी किसी ने नहीं खरीदा था। इस बार के ऑक्शन में पंत ने रिकॉर्ड तोड़ रकम हासिल की है, जहां उनको LSG की टीम ने 27 करोड़ से ज्यादा की रकम में अपने नाम किया था।