Virat Kohli (Pic Source-JioCinema)
इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में इस समय बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में टूर्नामेंट का 24वां मुकाबला खेला जा रहा है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 226 रन बनाए।
टीम की ओर से डेवोन कॉनवे ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 45 गेंदों में छह चौके और 6 छक्कों की मदद से 83 रन की बहुमूल्य पारी खेली। उन्होंने RCB के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा और सभी पर कड़ा प्रहार किया। डेवोन कॉनवे के अलावा शिवम दुबे ने 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम की शुरुआत काफी खराब रही और विराट कोहली 4 गेंदों में एक चौके की मदद से मात्र 6 रन ही बना पाए। तमाम लोगों को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी लेकिन इस मैच में वो मात्र 6 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद विराट कोहली को डिनर का लुफ्त उठाते हुए देखा गया।
जहां एक तरफ उनकी टीम इस समय काफी मुश्किल स्थिति में है वहीं दूसरी ओर विराट कोहली बिना किसी टेंशन के खाने का लुफ्त उठा रहे हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को मैच जीतने के लिए 227 रनों की जरूरत
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में अभी तक दोनों टीमों ने चार मुकाबले खेले हैं जिनमें से दोनों को दो मैच जीत का सामना करना पड़ा है और बचे हुए मुकाबलों में उन्होंने हार झेली है।
यह रही दोनों टीमों की प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज
RCB सब्स्टीट्यूट:
सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, आकाश दीप, कर्ण शर्मा, अनुज रावत
चेन्नई सुपर किंग्स:
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा
CSK सब्स्टीट्यूट:
आकाश सिंह, ड्वेन प्रीटोरियस, सुभांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हैंगरगेकर