RCB (Image Credit- Twitter X)
IPL 2024 के एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 विकेट से हराया। इस हार के साथ ही आरसीबी का आईपीएल खिताब जीतने का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया है। सीजन के पहले हॉफ में आरसीबी की बेहद खराब शुरुआत हुई थी और अपने 8 मैचों में से सिर्फ एक में उसे जीत मिली थी, लेकिन दूसरे हॉफ में बेंगलुरु ने शानदार वापसी की और लगातार छह मैच जीतकर प्लेऑफ में जगह बनाई थी।
वहीं एलिमिनेटर में हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाज क्रिस श्रीकांत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को दो टूक सलाह दी है। श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, जब आप जीवन में अच्छा कर रहे हों तो अपना मुंह बंद रखे और आगे बढ़ते रहें। अगर आप कुछ कर रहे हैं और उस पर शोर मचाते हैं तो वह काम बिगड़ सकता है।
अगर आपने खराब खेला, तो आलोचना स्वीकार करें- श्रीकांत
पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा कि, बिना किसी जरूरत के अधिक दिखावा कर रहे थे (सीएसके के खिलाफ जीत के बाद)। इसलिए सब कुछ नष्ट हो गया। क्रिकेट में आपको अपना मुंह बंद करने और खेलने की जरूरत है।
श्रीकांत ने कहा, अगर आप अच्छा खेलें, तो बधाई, यदि आपने खराब खेला, तो आलोचना स्वीकार करें, लेकिन आपको कभी भी अपना मुंह नहीं खोलना चाहिए और आक्रामकता नहीं दिखानी चाहिए। वे प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने और शानदार वापसी के लिए खुद को बधाई दे रहे। सीएसके और एमआई ने कई बार ऐसा किया है। सीएसके और मुंबई दोनों ने कई खिताब जीता है। इन लोगों ने छह मैच जीते और जैसे ही उन्होंने क्वालीफाई किया वे बाहर हो गए।
आपको बता दें कि आरसीबी ने आज तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है। टीम ने 17 सीजन में तीन रनर अप रही, लेकिन ट्रॉफी उठाने में सफल नहीं हुई।