
MS Dhoni and Hardik Pandya Attend Anant-Radhika’s wedding
भारत के प्रसिद्ध बिजनेसमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत आज राधिक मर्चेंट संग शादी के बंधन में बंध जाएंगे। बॉलीवुड जगत से लेकर क्रिकेट जगत के लोग अनंत-राधिका की शादी को अटेंड कर रहे हैं। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) परिवार संग शादी में पहुंचे, जहां बेटी जीवा भी उनके साथ नजर आई।
दरअसल, अनंत-राधिका के शादी फंक्शन से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एमएस धोनी और उनकी वाइफ साक्षी धोनी नजर आ रहे हैं। साथ में बेटी जीवा भी है। तीनों ने ही ट्रेडिशनल ड्रेस पहन रखा है और वे इस ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैन्स को काफी पसंद आ रहा है।
परिवार संग पहुंचे धोनी
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
इसके अलावा भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी शादी समारोह में शिरकत किया। हालांकि, वीडियो में वह अकेले नजर आए। उनके साथ न तो पत्नी नताशा दिखीं और न ही भाई क्रुणाल साथ में दिखे। हार्दिक ने ह्वाइट गोल्डन रंग का एक बेहद खूबसूरत ड्रेस पहन रखा है। उनका ये आउटफिट फैन्स को काफी पसंद आ रहा है और वे इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
डैशिंग आउटफिट में नजर आए हार्दिक
View this post on Instagram
A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)
बता दें कि बारात अंबानी के मुंबई स्थित निवास एंटीलिया से निकलकर जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंच गई है। इस दौरान छोटे भाई की शादी में ईशा अंबानी पीरामल थिरकती हुई दिखीं। इसके अलावा बॉलीवुड सितारों ने भी अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाए। इसके अलावा दुनियाभर के बिजनेस घराने के लोग अनंत-राधिका की शादी अटेंड करने पहुंचे हैं।
मुंबई में 20 दिसंबर को चुनी जाएगी भारत की T20 वर्ल्ड कप 2026 की टीम, सामने आई बड़ी खबर!
IND vs SA 2025: ‘गौतम गंभीर कोच नहीं हैं’ – बढ़ते दबाव के बीच कपिल देव का सख्त बयान
IND vs SA 2025: चोटिल शुभमन गिल भारत के साथ अहमदाबाद पहुंचे, 5वें T20I में खेलना मुश्किल
19 दिसंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

