BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अतरंगी कपड़े पहनकर घूमने निकले Suryakumar Yadav, आज-कल अलग ही मूड में रहते हैं कप्तान साहब

अतरंगी कपड़े पहनकर घूमने निकले Suryakumar Yadav, आज-कल अलग ही मूड में रहते हैं कप्तान साहब

अतरंगी कपड़े पहनकर घूमने निकले Suryakumar Yadav आज-कल अलग ही मूड में रहते हैं कप्तान साहब

Devisha And Suryakumar Yadav (Image Credit- Instagram)

श्रीलंका के खिलाफ बतौर कप्तान टी20 सीरीज जीतने के बाद Suryakumar Yadav की खुशी अलग लेवल पर नजर आ रही है, साथ ही इस खिलाड़ी ने अब टीम इंडिया से तीनों प्रारूप खेलने का मन बना लिया है। इस बीच क्रिकेट से मिले ब्रेक में SKY खूब मजा रहें हैं, जिसका नजारा उन्होंने सोशल मीडिया पर दिखाया है।

New York से सामने आया था Suryakumar Yadav का वीडियो

जी हां, हाल ही में Suryakumar Yadav का New York से एक खास वीडियो सामने आया था, जिसमें ये खिलाड़ी Yankee Stadium में नजर आया था। इस दौरान New York Yankees टीम ने SKY का सम्मान किया था, साथ ही इस Baseball Team ने दी सूर्यकुमार यादव को उनके नाम की स्पेशल जर्सी भी गिफ्ट की थी और SKY ने जर्सी को पहनकर पोज दिए थे।

Suryakumar Yadav को बस घूमने का मौका चाहिए होता है

*Suryakumar Yadav को छुट्टियों में अलग-अलग जगह घूमना काफी पसंद है।
*इस बीच फिर से टीम इंडिया का ये बल्लेबाज विदेश में वाइफ के साथ घूम रहा है।
*SKY की वाइफ Devisha ने इंस्टा स्टोरी सहित कुछ साथ तस्वीरें की हैं शेयर।
*साथ ही इन तस्वीरों में ये खिलाड़ी लाल रंग के अतरंगी कपड़ों में नजर आ रहा है।

बड़े अतरंगी कपड़ों में नजर आ रहे हैं Suryakumar Yadav

View this post on Instagram

A post shared by Devisha Suryakumar Yadav (@devishashetty_)

आपको SKY का ये वीडियो भी पसंद आएगा

View this post on Instagram

A post shared by New York Yankees (@yankees)

ये बल्लेबाज करेगा MI की  कप्तानी?

हाल ही में हार्दिक पांड्या को पछाड़ कर सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के टी20 कप्तान बन गए हैं, ऐसे में खबर ये है कि अब IPL में हार्दिक की कप्तानी को SKY ले लेंगे। दरअसल, रिपोर्ट्स की माने तो MI टीम शायद हार्दिक को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है, ऐसे में टीम SKY को मुंंबई टीम का कप्तान बनाने पर विचार कर रही है और टीम रोहित, बुमराह के अलावा तिलक को रिटेन कर सकती है। इस बार हार्दिक की कप्तानी में मुंबई टीम का प्रदर्शन सुपर फ्लॉप रहा था, साथ ही टीम प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर हुई थी।

Exit mobile version