इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में कई क्रिकेटर के पास अपना करियर संवारने का अच्छा मौका है। प्लेयर्स दुनिया के सबसे बड़े टी-20 लीग में अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करके टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की की है। वहीं जिन खिलाड़ियों को भारतीय टीम से ड्रॉप कर दिया जाता है वो भी IPL में अच्छा प्रदर्शन करके टीम में वापसी करते हैं।
ऐसा ही कुछ आगामी IPL सीजन में क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ हो सकता है। अय्यर पिछले कुछ समय से भारतीय ड्रेसिंग रूम के अंदर-बाहर होते रहे हैं। आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया में उनकी जगह पक्की नहीं मानी जा रही है। अब इसी मामले पर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी राय रखी है।
श्रेयस अय्यर को लेकर आकाश चोपड़ा ने दिया बड़ा बयान
आकाश चोपड़ा का मानना है कि IPL कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान के लिए T20I टीम में अपनी दावेदारी साबित करने के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है। उन्होंने कहा कि, “श्रेयस अय्यर – आप इस समय T20I सूची से बाहर हैं। हालांकि, आप एक शानदार आईपीएल के दम पर वापस आ सकते हैं। यदि वह अच्छा प्रदर्शन करता है, 550 से अधिक रन बनाता है, जो वह शायद बना सकता है, तो क्या कोई उसे नजरअंदाज करेगा?
तब आप कहेंगे कि उसे टीम में रखा जाना चाहिए क्योंकि वह एक शक्तिशाली खिलाड़ी है। इस समय, वह उस लूप से बाहर है। किसी स्तर पर, वह वापस आ सकता है, लेकिन उसके लिए, आईपीएल का अच्छा होना बेहद जरूरी है। यह एक शानदार मौका है।”
केकेआर में कई प्रतिभाएं हैं जो भारतीय टीम में जगह बनाने में सक्षम हैं। ऐसे ही एक प्लेयर हैं सुयश शर्मा। स्पिनर ने आईपीएल 2023 में 11 मैचों में 8.23 की प्रभावशाली इकोनॉमी रेट से विकेट हासिल किए। उनकी विकेट लेने की क्षमता को देखकर ऐसा लगता है कि, विकेट के मामले में केवल वरुण चक्रवर्ती और सुनील नरेन ही उनसे आगे थे।
पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि, “मैं सुयश शर्मा के लिए इस सीजन एक बड़ा अवसर देखता हूं। पिछली बार उनका पहला सीजन था और उन्होंने काफी प्रभावित किया था। हालांकि, दूसरे सीजन में अब यह देखने लायक होगा कि वह उस अवसर का उपयोग कैसे करते हैं।”