BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अच्छा तो वाइफ Alyssa Healy को देख, Mitchell Starc ने अपनी गेंदबाजी में जोश दिखाया था

अच्छा तो वाइफ Alyssa Healy को देख Mitchell Starc ने अपनी गेंदबाजी में जोश दिखाया था

अच्छा तो वाइफ Alyssa Healy को देख Mitchell Starc ने अपनी गेंदबाजी में जोश दिखाया था

Alyssa Healy And Mitchell Starc (Pic Source-X)

KKR टीम ने Mitchell Starc पर सबसे ज्यादा भारी रकम लगाई थी ऑक्शन के दौरान, लेकिन ये खिलाड़ी अब तक हुए मैचों में अपने नाम के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था। जिसके बाद मिचेल स्टार्क को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा था, लेकिन MI के खिलाफ मैच में इस गेंदबाज ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और इस प्रदर्शन का कारण भी खास था।

MI के खिलाफ धाकड़ गेंदबाजी की Mitchell Starc ने

जी हां, वानखेड़े में MI टीम के खिलाफ श्रेयस अय्यर की KKR टीम ने 12 साल बाद जीत अपने नाम की है, वहीं इस जीत में Mitchell Starc का बहुत बड़ा हाथ रहा। जहां इस अनुभवी गेंदबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए और टीम का काम आसान कर दिया, वैसे इस खिलाड़ी को KKR टीम ने 24 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा था।

Mitchell Starc, चार विकेट और Alyssa Healy…

*MI टीम के खिलाफ Mitchell Starc ने शानदार गेंदबाजी करते हुए लिए थे 4 विकेट।
*इस दौरान स्टार्क की वाइफ Alyssa Healy भी KKR की जर्सी पहने बैठे थी स्टेडियम में।
*Alyssa की पूरी नजर थी स्टार्क की गेंदबाजी पर, 4 विकेट लेते ही बजाने लगी तालियां।
*तेज गेंदबाज स्टार्क भी कई मौकों पर Alyssa Healy का मैच देखने जाते हैं स्टेडियम।

Alyssa Healy की पूरी नजर थी Mitchell Starc की गेंदबाजी पर

View this post on Instagram

A post shared by CricTracker (@crictracker)

KKR टीम की खुशी ही अलग लेवल पर थी

एक समय मैच में ऐसा लग रहा था कि MI जीत अपने नाम कर लेगी, लेकिन फिर KKR ने ऐसा कमबैक किया कि जीत ही अपने नाम कर ली। वहीं इस जीत के बाद मेंटोर गौतम गंभीर के अलावा बाकी के कोच और खिलाड़ियों की खुशी अलग लेवल पर थी, तो कप्तान अय्यर को देख ऐसा लग रहा था कि उन्होंने चैन की सांस ली है। इस जीत के बाद भी KKR टीम अंक तालिका पर दूसरे स्थान पर बना हुई है, तो पहले स्थान पर राजस्थान की टीम है और संजू की टीम को अभी तक सिर्फ 2 मैचों में ही हार मिली है।

खुशी देख रहे हो आप KKR टीम की

View this post on Instagram

A post shared by IPL (@iplt20)

Exit mobile version