Jasprit Bumrah And Sanjana Ganesan (Image Credit- Instagram)
टीम इंडिया इस समय एशिया कप 2023 खेल रही है, वहीं इस टूर्नामेंट के लिए जसप्रीत बुमराह भी भारतीय टीम का हिस्सा है। लेकिन कल अचानक की बुमराह को लेकर एक बड़ी अपडेट आई थी, जिसके अनुसार बुमराह टीम का साथ छोड़कर लंका से सीधा मुंबई आ गए हैं और अब इसका कारण भी सामने आ गया है।
हाल ही में हुई है टीम इंडिया में वापसी
जी हां, जसप्रीत बुमराह की करीब 11 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है, जहां चोट के कारण ये खिलाड़ी काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं था। बुमराह ने आयरलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज के जरिए टीम में वापसी की थी, साथ ही बुमराह इस सीरीज में कप्तान भी थे और भारतीय टीम ने इस सीरीज को अपने नाम भी किया था।
जसप्रीत बुमराह- Sanjana Ganesan के जीवन में खुशियों ने दी दस्तक
*जसप्रीत बुमराह ने सोशल मीडिया पर दी एक बड़ी अपडेट।
*बुमराह की वाइफ Sanjana Ganesan ने बेटे को दिया जन्म।
*तेज गेंदबाज ने बेटे की हाथ की तस्वीर की शेयर, लिखा प्यारा संदेश।
*बुमराह और उनकी वाइफ ने बेटे का नाम रखा है- Angad Jasprit Bumrah
जसप्रीत बुमराह और Sanjana Ganesa ने ये पोस्ट किया शेयर
A post shared by jasprit bumrah (@jaspritb1)
टीम इंडिया आज खेलेगी एशिया कप 2023 में अपना दूसरा मैच
वहीं एशिया कप 2023 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा मैच खेलेगी, जहां रोहित की टीम का सामना नेपाल से होगा। इससे पहले टीम इंडिया ने अपना पहला मैच पाकिस्ता के खिलाफ खेला था, लेकिन वो मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था और उसे रद्द करना पड़ा था। दूसरी ओर आज के मैच में भी बारिश के काफी ज्यादा आसार नजर आ रहे हैं, जिसके कारण टीम इंडिया की अंक गणित काफी ज्यादा बिगड़ सकती है। साथ ही आज के मैच में रोहित शर्मा टीम में कई बदलाव कर सकते हैं, अब खबर ये भी है कि केएल राहुल ने NCA में अपना फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है और वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
ये तस्वीर बढ़ा रही है टेंशन
A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)