Cricket World (Image Credit- Twitter)
1. बीबीएल के आगामी सीजन में इस टीम की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे नाथन लियोन
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अनुभवी स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन बिग बैश लीग (बीबीएल) के आगामी सीजन में मेलबर्न रेनेगेड्स (Melbourne Renegades) टीम की ओर से खेलते हुए नजर आने वाले हैं। बता दें कि इसके लिए उन्होंने आगामी सीजन के शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी के साथ तीन साल की डील फाइनल की है।
2. आरसीबी ने नए हेड कोच बने एंडी फ्लावर
करीब पांच साल तक राॅयल चैलेजर्स बैंगलोर फ्रेंचाइजी ने टीम के साथ रहे संजय बांगर और माइक हेसन के साथ ना जाने का बड़ा फैसला ले लिया है। आगामी सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी एंडी फ्लावर को हेड कोच नियुक्त किया है।
3. ग्लेन मैकग्रा ने जसप्रीत बुमराह को लेकर दिया बड़ा बयान
लंबे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से दूर चल रहे टीम इंडिया के गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द वापसी करने जा रहे हैं। दरअसल आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज के लिए वह टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे। हालांकि जस्सी की वापसी पर आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी ग्लेन मैकग्रा ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्लेन मैकग्रा ने कहा कि, बुमराह बेहतरीन हैं, और वह यूनिक हैं, जिस तरह से वह गेंदबाजी करते हैं, उनका रन-अप और उनकी डिलीवरी स्ट्राइड बहुत कमाल की है।
4. ‘वह बिना किसी सपोर्ट के टीम से बाहर रहा’- कुलदीप यादव को लेकर पूर्व भारतीय चयनकर्ता
वेस्टइंडीज दौरे पर कमाल का प्रदर्शन कर रहे कुलदीप यादव को लेकर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व चयनकर्ता रहे सुनील जोशी ने बड़ा बयान दिया है। जोशी ने कहा है कि जब कुलदीप यादव को टीम से बाहर किया गया, तो उस चयनसमिति का मैं हिस्सा था। लेकिन उसके बचाव में कौन आया? कोचिंग स्टाफ में से भी कोई नहीं आया। वह बिना किसी सपोर्ट के टीम से बाहर रहा, वो मैं ही था जिसने कुलदीप से गेंद की स्ट्राइड छोटी करवाई, आर्म स्पीड बेहतर करने के लिए कहा और गेंद को अधिक घुमाने के लिए कहा।
5. वर्ल्ड कप की तैयारियों की जांच-परख के लिए आईसीसी की टीम जल्द पहुंच रही है ईडन गार्डन
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के प्रतिनिधि आगामी वर्ल्ड कप 2023 के लिए प्रतिष्ठित ईडन गार्डन की सुविधाओं और व्यवस्थाओं की जांच करने के लिए 5 अगस्त को कोलकाता पहुंच रहे हैं। बता दें कि यह केवल एक रूटीन निरीक्षण है, क्योंकि ईडन गार्डन आगामी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के कई बड़े मैचों की मेजबानी करेगा। आपको बता दें, आईसीसी के प्रतिनिधि पहले धर्मशाला का दौरा कर चुके हैं, और अब कोलकाता आने वाले हैं।
6. BCCI ने मीडिया अधिकारों के लिए बोली में इजाफे के लिए अपनी नीति में किया बड़ा बदलाव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारत की द्विपक्षीय और घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट के मीडिया राइट्स के लिए जारी की गई निविदा बोली में एक बड़ा बदलाव किया है। BCCI ने कहा है कि मीडिया अधिकारों के विजेता को कम से कम पांच भाषाओं में कमेंट्री प्रसारित करना होगा। साथ ही एक बदलाव यह है कि पहले दो मीडिया कंपनियां एक-साथ बोली नहीं लगा सकती थी, लेकिन BCCI ने अब ऐसा करने की अनुमति दे दी है।
7. वकार यूनिस ने दिया बड़ा बयान कहा, वर्ल्ड कप में भारत को हराएंगे ये चार मैच विनर
भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वर्ल्ड कप से पहले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी वकार यूनिस ने बड़ा बयान दिया है। गौरलतब है कि वर्ल्ड कप में भारत का पाकिस्तान के साथ मैच 14 अक्टूबर को होने वाला है और इस मैच से पहले यूनिस ने कहा है कि मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट जीतने की मजबूत दावेदार है।
8. पहले टी-20 में जीत से उत्साहित रोवमन पॉवेल ने कैरेबियन टीम को दिया सीरीज जीत का मंत्र!
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ पांच मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में जीत हासिल की है। तो वहीं पहले मैच में मिली जीत के बाद कैरेबियाई कप्तान रोवमन पॉवेल ने बड़ा बयान दिया है। इस जीत के बाद वेस्टइंडीज के कप्तान रोवमन पॉवेल ने मिडिल ओवरों में स्पिनर्स के खिलाफ बल्लेबाजों द्वारा बेस्ट प्रदर्शन करने के महत्व पर बात की। उन्होंने कहा कि सीरीज का नतीजा इस बात पर निर्भर करेगा कि हम भारतीय स्पिन अटैक के खिलाफ कैसे परफॉर्म करते हैं।
9. पहली बार सोशल मीडिया पर हो रही है रियान पराग की तारीफ, एक बार के लिए आप भी हो जाएंगे हैरान
देवधर ट्राॅफी 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है, फिर चाहे वह गेंद हो या बल्ला। दूसरी ओर इसके बाद पराग को लेकर आईपीएल टीम राजस्थान राॅयल्स ने भी एक ट्वीट किया है। बता दें कि इसके बाद रियान पराग की जमकर तारीफ होने लगी है। बता दें कि टूर्नामेंट के इस सीजन रियान पराग ने ईस्ट जोन की ओर से 5 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाते हुए 354 रन बनाए थे। वहीं गेंदबाजी में इस खिलाड़ी के नाम कुल 11 विकेट थे, उसके बाद से इस खिलाड़ी की हर फैन और पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जमकर तारीफ कर रहे है।