Skip to main content

ताजा खबर

अगस्त 08 Morning न्यूज हेडलाइंस: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

अगस्त 08 Morning न्यूज हेडलाइंस आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Srilanka Team (Pic Source-X)

1) 27 साल का लंबा इंतजार श्रीलंका के लिए हुआ समाप्त, भारत को वनडे सीरीज में 2-0 से हराया

 श्रीलंका ने भारत को तीसरे वनडे में 110 रनों से हरा दिया है। इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से अपने नाम की। 1997 के बाद पहली बार श्रीलंका ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज जीती है। कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के खिलाफ तीसरे वनडे में 50 ओवर में सात विकेट खोकर 248 रन बनाए, इसके जवाब में भारतीय टीम 26.1 ओवर में 138 रन ही बना सकी। (पढ़ें पूरी खबर)

2) SL vs IND: तीसरे वनडे में शतक से चूके आविष्का फर्नांडो, लेकिन POTM अवार्ड किया अपने नाम

तीसरे वनडे मुकाबले में मुकाबले में श्रीलंका को 248 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अविष्का फर्नांडो का अहम योगदान रहा। वह चार रन से शतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने 102 गेंदों में 9 चौके व 2 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। इस शानदार पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड दिया गया। जहां एक तरफ अविष्का फर्नांडो ने तीसरे वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड अपने नाम किया, तो वहीं दूसरी ओर Dunith Wellalage ने प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार जीता। Dunith Wellalage ने इस पूरी सीरीज में सिर्फ बल्लेबाजी से ही नहीं, बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी कमाल दिखाया। (पढ़ें पूरी खबर)

3) SL vs IND: “ज्यादा ही Oversmart बन रहा है….”- ऋषभ पंत की खराब विकेटकीपिंग देख फैंस का ठनका माथा

तीसरे वनडे में श्रीलंका की पारी का 49वां ओवर कुलदीप यादव ने फेंका था। ओवर की आखिरी गेंद पर महीश तीक्षणा ने क्रीज से आगे बढ़कर शॉट खेलने का प्रयास किया था, लेकिन वह गेंद को मिस कर गए। विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास तीक्षणा को स्टंप आउट करने का मौका था, क्योंकि वह क्रीज से काफी ज्यादा आगे बढ़ गए थे। लेकिन पंत ने बेल्स गिराने के लिए ज्यादा वक्त ले लिया। ऋषभ की गलती की वजह से भारत को महीश तीक्षणा का विकेट नहीं मिल पाया। इसके बाद फैंस ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। (पढ़ें पूरी खबर)

4) Impact Player Rule के भविष्य को लेकर फाइनल फैसला लेंगे जय शाह, जल्द होगा बड़ा ऐलान

इम्पैक्ट प्लेयर नियम (Impact Player Rule) पूरे क्रिकेट जगत में काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड घरेलू सर्किट में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के भविष्य को लेकर दुविधा में हैं। बता दें, अपेक्स काऊंसिल (Apex Council) इस बात को लेकर संदेह में हैं कि आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया जाए या नहीं। बीसीसीआई का यह कहना है कि, अगर यह नियम लीग में बना रहता है तो 12वें खिलाड़ी को मैच फीस का 100 प्रतिशत दिया जाएगा। (पढ़ें पूरी खबर)

5) विराट कोहली के अंतरराष्ट्रीय करियर में हुआ ऐसा पहली बार, श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में दर्ज किया शर्मनाक आंकड़ा

तीसरे वनडे में विराट कोहली एक बार फिर से बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनका विकेट Dunith Wellalage ने चटकाया। बता दें, विराट कोहली इस सीरीज में तीनों ही मुकाबलों में एलबीडब्ल्यू हुए हैं। अनुभवी बल्लेबाज के अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर में ऐसा पहली बार हुआ है कि वो लगातार तीन बार एलबीडब्ल्यू हुए हैं। (पढ़ें पूरी खबर)

6) SL vs IND: “Complete Entertainer”- रोहित शर्मा ने Sinhalese भाषा में गेंदबाजों को किया मोटिवेट, देखें वीडियो

तीसरे वनडे मैच से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है। वीडियो में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) श्रीलंका में बोली जाने वाली सिंहली (Sinhalese ) भाषा में अपने गेंदबाजों को मोटिवेट करते हुए नजर आ रहे हैं। आपको बता दे कि भारत को तीसरे वनडे में श्रीलंका के हाथों 110 रनों से हार का सामना करना पड़ा है। (पढ़ें पूरी खबर)

7) बांग्लादेश में हुई उथल-पुथल के बीच PCB ने बदला अपना क्रिकेटिंग शेड्यूल! इस दिन खेले जाएंगे मैच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल में ही बांग्लादेश ए के खिलाफ आगामी क्रिकेट दौरे के शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। बता दें कि बांग्लादेश ए और पाकिस्तान शाहींस के बीच दो चार दिवसीय मैच और तीन 50 ओवर के मैच खेले जाएंगे। हालांकि, अब PCB ने इन मैचों के पहले से तय किए शेड्यूल में बदलाव की घोषणा की है। इस दौरे के लिए बांग्लादेश ए 10 अगस्त को पाकिस्तान पहुंच रही है। (पढ़ें पूरी खबर)

8) ‘चीजों के बारे में ज्यादा न सोचें’, हाई प्रेशर मैचों को लेकर ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ट्रैविस हेड

हाल में ही SportsBoom.com के साथ एक इंटरव्यू में ट्रैविस हेड ने कहा- मुझे लगता है कि बड़े मैचों के दौरान शांत और तनावमुक्त रहने में मेरे खेल ने मदद की है। मैंने चीजों के बारे में ज्यादा सोचने की कोशिश नहीं की है और किसी खास मैच या स्थिति के दौरान होने वाले ज्यादा चीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचा। 30 वर्षीय क्रिकेटर ने आगे कहा- मैं बस बाहर जाकर क्रिकेट खेलने की प्रक्रिया के बारे में सोचना चाहता हूं। (पढ़ें पूरी खबर)

9) “चिंता की बात नहीं है, हम इसे गेमप्लान….”- स्पिन के खिलाफ टीम की कमजोरी को लेकर रोहित शर्मा का बड़ा बयान

स्पिन के खिलाफ टीम की कमजोरी को लेकर रोहित शर्मा का कहना है कि यह कोई चिंता का विषय नहीं है। रोहित शर्मा ने मैच के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन पर बात करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि यह कोई चिंता का विषय है (स्पिन समस्या) लेकिन यह कुछ ऐसा है जिसे हमें व्यक्तिगत रूप से और एक गेमप्लान के रूप में देखना होगा। जब आप भारत के लिए खेल रहे हों तो कभी भी आत्मसंतुष्टि नहीं होगी। जब मैं कप्तान हूं तो इसकी कोई संभावना नहीं है। (पढ़ें पूरी खबर)

10) 616 दिनों के बाद आज भारत के लिए पहला ODI खेल रहा है ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रह चुका है हिस्सा

भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में वापसी करने के बाद 7 अगस्त को ऋषभ ने 616 दिनों बाद वनडे क्रिकेट में भी वापसी कर ली है। पंत ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच 30 नवंबर 2022 को न्यूजीलैंड के खिलाफ हेगले ओवल में खेला था। पंत (Rishabh Pant) के शानदार कमबैक को देखकर हर किसी का कहना है कि “कमबैक हो तो ऐसा हो”। (पढ़ें पूरी खबर)

আরো ताजा खबर

‘उन्हें पता होना चाहिए कि टीम कैसे चुननी है’ हेड कोच गौतम गंभीर को लेकर मोहम्मद कैफ ने पूछे तीखे सवाल

Gautam Gambhir and Mohammad Kaif (Image Credit- Twitter X)आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने भारतीय क्रिकेट टीम में हेड कोच का...

गौतम गंभीर को मिला धाकड़ बल्लेबाज का सपोर्ट, नितीश राणा ने शानदार तरीके से दिया मनोज तिवारी को मुंहतोड़ जवाब

Nitish Rana and Gautam Gambhir (Pic Source-X)पूर्व खिलाड़ी मनोज तिवारी ने हाल ही में कोलकाता नाइट राइडर्स के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर को लेकर बड़ा बयान दिया है। मनोज तिवारी...

‘कोंस्टास वाली घटना के लिए विराट कोहली पर बैन लगना चाहिए’ पूर्व क्रिकेटर ने कर डाली अजीब मांग

Virat Kohli and Sam Konstas (Image Credit- Twitter X)भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हाल में ही बाॅर्डर-गावस्कर सीरीज खेली गई। हाई वोल्टेज सीरीज को इस बार ऑस्ट्रेलिया...

अचानक एक क्रेजी फैन पड़ा Yuvraj Singh के पैरों में, तो सिक्सर किंग ने दिया मजेदार जवाब

Yuvraj Singh (Image Credit- Instagram)Yuvraj Singh जब इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते थे तो वो अपनी ही मस्ती में मस्त रहते थे, वहीं आज भी उनका अंदाज बिल्कुल वैसा ही है। जिसका...