Riyan Parag. (Image Source: IPL X)
रियान पराग गुरुवार (28 मार्च) को IPL 2024 9वें मैच (RR vs DC )के दौरान अलग ही फॉर्म में नजर आ रहे थे। 22 वर्षीय दाएं हाथ के बल्लेबाज ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली टीम के लिए 45 गेंदों में नाबाद 84 रन बनाकर टीम के लिए सर्वाधिक रन स्कोरर बन गए। उन्होंने शानदार पारी खेलकर डीसी पर आरआर की 12 रन की जीत में बड़ी भूमिका निभाई। अपनी इस पारी के दौरान पराग ने सात चौके और छह छक्के लगाए।
इसी बीच पूर्व भारतीय हरफनमौला और दिग्गज कमेंटेटर इरफान पठान ने RR vs DC मैच के दौरान रियान पराग को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी कर दी। रियान पराग की 84 रनों की तूफानी पारी को देखने के बाद इरफान पठान काफी खुश नजर आए। उन्होंने यह भविष्यवाणी कर दी है कि पराग अगले दो सालों में इंडिया टीम के लिए खेलेंगे।
रियान पराग की शानदार बल्लेबाजी को देख इरफान पठान ने किया ये ट्वीट
इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा, “अगले दो साल में रियान पराग भारत के लिए खेलेंगे…” रियान पराग की सफलता को देखने के बाद इरफान पठान ने अन्य युवा खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट को हल्के में ना लेने की सलाह दी है। उनका कहना है कि पराग ने डोमेस्टिक सीजन में खूब रन बनाए हैं जिस वजह से वह आईपीएल में इस तरह का शानदार प्रदर्शन कर पा रहे हैं।
In the next two years Riyan Parag is playing for India…
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2024
इसके अलावा इरफान पठान ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि, “भारतीय घरेलू क्रिकेट को कभी भी हल्के में न लें, यह आपकी भलाई के लिए है। रियान पराग को देखो। वह सीधे तौर पर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने वहां ढेरों रन बनाए हैं।”
Don’t ever take Indian domestic cricket lightly, it’s for your own good. Look at Riyan Parag. He is performing well in the IPL straightaway cos he made tons of runs there.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) March 28, 2024
मैच की बात करें तो राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में 12 रन से मात दी। राजस्थान रॉयल्स के लिए इस मैच में शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन रियान पराग के नाबाद 84 रनों की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 185 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 173 रन ही बना सकी।