Virat Kohli (Photo Source: IPL/BCCI)
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में पाकिस्तान जाने की इच्छा जताई है जिसके बाद वह सुर्खियों में बने हुए हैं। कोहली ने उम्मीद जताई थी कि एक दिन वो टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान में खेलने जाए। यह बात उन्होंने पाकिस्तानी पर्वतारोही शहरोज काशिफ के साथ वीडियो कॉल पर बोला था जो अब खूब वायरल हुआ है।
विराट कोहली ने शहरोज से कहा कि वो जल्द पाकिस्तान आएंगे और साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी भारत के पड़ोसी देश जाने की बात कही। इन खबरों के बीच अब दिग्गज पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली को न्योता दिया है।
शाहीद अफरीदी ने विराट कोहली को PSL खेलने के लिए बुलाया
भारतीय टीम कई सालों से पाकिस्तान नहीं गई है और 2025 में पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी उसके जाने की संभावना फिलहाल नहीं दिख रही। लेकिन कोहली का ये बयान सुनकर पाकिस्तान काफी हिट हो गया और ऐसे में शाहिद अफरीदी से जब इस पर प्रतिक्रिया ली गई तो पूर्व स्टार क्रिकेटर ने भी अपनी ऐसी ख्वाहिश जताई जो दिन में सपना देखने जैसी है।
विराट कोहली का स्टेटमेंट बताता है कि कुछ क्रिकेटर अपने देश के एम्बेसडर होते हैं। मुझे उम्मीद थी कि कोहली कुछ इसी तरह की बात कहेंगे। मैं आपका धन्यवाद करता हूं विराट। हम आपका या भारतीय टीम का पाकिस्तान आने और PSL (पाकिस्तान सुपर लीग) में खेलने का इंतज़ार कर रहे हैं। यह अच्छी बात होगी यदि आप पूरी भारतीय टीम के साथ यहां आएंगे: शाहीद अफरीदी
क्या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत जाएगा पाकिस्तान?
पाकिस्तान अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करेगा और इस टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी 2025 में किया जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने हाल ही में कहा था कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के सभी मैच एक ही स्टेडियम यानी लाहौर में होंगे ताकि टीम को किसी भी तरह कोई दिक्कत न हो। ऐसे में भारत की तरफ से अभी भी पाकिस्तान जाने के लिए ना ही कहा जा रहा है।