आईपीएल 2024 के खराब सीजन के बाद भारतीय क्रिकेट स्टार और मुंबई इंडियंस (MI) के कप्तान हार्दिक पंड्या की निजी जिंदगी काफी मुश्किल में दिख रही है। हालिया रिपोर्टों से पता चलता है कि पांड्या अपनी पत्नी, सर्बियाई मॉडल और अभिनेत्री नतासा स्टैनकोविक के कारण अपनी 70% संपत्ति खो सकते हैं।
हार्दिक और नताशा के अलग होने की अटकलें तब शुरू हुई जब उनकी पत्नी ने अपने इंस्टाग्राम आईडी से अपना सर नेम पंड्या को हटा दिया, और “नतासा स्टैनकोविक पांड्या” से केवल “नतासा स्टैनकोविक” कर दिया। हालांकि इसको लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है। पांड्या या नताशा की तरफ से तलाक को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है।
हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक की तलाक की खबरें हो रही हैं वायरल
पांड्या और नताशा काफी वक्त से साथ नहीं दिखे हैं। इन दोनों इंस्टाग्राम पर आखिरी बार 14 फरवरी को फोटो शेयर की थी। हालांकि इसके बाद एक फंक्शन के वीडियो में दोनों साथ दिखे थे। लेकिन अब तलाक की ख़बरें सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रही है। रिपोर्ट की मानें पांड्या को अपनी प्रॉपर्टी का 70 प्रतिशत हिस्सा नताशा को देना होगा।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट शेयर किए गए हैं. पांड्या करोड़ों की सम्पत्ति के मालिक हैं। वे आईपीएल के लिए मिलने वाली मैच फीस के साथ-साथ और भी कई तरीकों से कमाई करते हैं। आपको बता दें कि, पांड्या आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं। उन्हें टीम की ओर से फीस के तौर पर 15 करोड़ रुपए मिलते हैं।
वे इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे। गुजरात की टीम भी पांड्या को हर सीजन के लिए 15 करोड़ रूपये देती थी। उन्हें इसके साथ भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से भी मैच फीस मिलती हैं। पांड्या की करोड़ों में कमाई है। इसके साथ-साथ वे ब्रांड प्रोमोशन से भी कमाई करते हैं।