Angelo Mathews’ brother Trevin issues warning to Shakib (Pic Source-Twitter)
श्रीलंका के अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज के भाई Trevin मैथ्यूज ने बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन को एक कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने यह चेतावनी शाकिब अल हसन को तब दी जब एंजेलो मैथ्यूज को श्रीलंका बनाम बांग्लादेश मैच में ‘Timed Out’ के जरिए आउट कर दिया गया था।
शाकिब अल हसन चाहते तो वो अपनी अपील को वापस ले सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और एंजेलो मैथ्यूज पहले खिलाड़ी बने जो Timed Out की वजह से आउट हो गए। यही नहीं दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना भी करना पड़ा।
अंपायर के मुताबिक एंजेलो मैथ्यूज के टूटे हुए हेलमेट के Straps से कोई भी परेशानी नहीं थी, वो क्रीज पर देरी से ही पहुंचे थे। इसके बाद श्रीलंका के ऑलराउंडर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो साझा भी की जिसमें उन्होंने यह सवाल उठाया कि किसका फैसला सही था और किसका गलत।
हालांकि मैच के बाद ट्रेविन मैथ्यूज ने डेक्कन क्रॉनिकल को बताया कि, ‘हम लोग बहुत ही निराश हैं। बांग्लादेश टीम के कप्तान के पास बिल्कुल भी खेल भावना नहीं थी और उन्होंने Gentleman की तरह इस खेल को बिल्कुल भी नहीं खेला। शाकिब को कोई भी श्रीलंका में वेलकम नहीं करेगा। अगर वो श्रीलंका में अंतरराष्ट्रीय या LPL मैच खेलने आते हैं तो लोग उनके ऊपर पत्थर फेंकेंगे और उन्हें फैंस के खिलाफ काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।’
चोटिल होने की वजह से अब शाकिब अल हसन वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बचे हुए मुकाबलों से हो चुके हैं बाहर
बता दें, बांग्लादेश को 2025 में श्रीलंका का दौरा करना है जहां उन्हें मेजबान के खिलाफ दो टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैच खेलने हैं। अब देखना यह है कि इस दौर में शाकिब अल हसन को खेलते हुए देखा जाएगा या नहीं।
फिलहाल बांग्लादेशी कप्तान वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। उनकी उंगली में फ्रैक्चर हो गया है और वो वापस ढाका लौट चुके हैं। उनकी जगह अनामुल हक को टीम में शामिल किया गया है और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले बांग्लादेश के अंतिम लीग मुकाबले में नजमुल हसन शांतो टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे?