Virat Kohli (Pic Source-Twitter)
14 मई को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 60वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 112 रनों से करारी शिकस्त दी। राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन इस मैच में काफी निराशाजनक रहा।
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 44 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 33 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 54 रन बनाए। अनुज रावत ने 29* रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जवाब में राजस्थान रॉयल्स 10.3 ओवर में 59 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से शिमरॉन हेटमायर ने 19 गेंदों में 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 35 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। उनके अलावा जो रूट ने 10 रन बनाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अन्य खिलाड़ी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। हालांकि मुकाबला खत्म होने के बाद जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम वापस ड्रेसिंग रूम पहुंची तब टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का उत्साह देखने लायक था। उन्होंने मजाक में यह भी कहा कि RR 40 रन पर ऑलआउट हो जाती अगर मैंने गेंदबाजी की होती तो।
RCB ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर साझा की वीडियो
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की है जिसमें राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच जीतने के बाद सभी खिलाड़ियों का ड्रेसिंग रूम रिएक्शन देखा जा सकता है। इस वीडियो में विराट कोहली ने मजाक में यह भी कहा कि, ‘अगर मैंने गेंदबाजी की होती तो राजस्थान रॉयल्स 40 रन पर ऑलआउट हो गई होती।’
Dressing Room Reactions RR v RCB
A near-perfect game, 2 points in the bag, positive NRR – that sums up the satisfying victory in Jaipur.
Parnell, Siraj, Maxwell, Bracewell and Anuj take us through the events that transpired and the road ahead.#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #IPL2023 pic.twitter.com/cblwDrfVgd
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) May 15, 2023
बता दें, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मैच जीतना बेहद जरूरी था। उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीत हासिल की। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की अंक तालिका में इस समय रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 5वें पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक इस सीजन में 12 मैच खेले हैं जिसमें से 6 में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि छह में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
वहीं राजस्थान रॉयल्स अंक तालिका में 6वें पायदान पर हैं। उन्होंने अभी तक 13 मुकाबले खेले हैं जिसमें से छह में टीम ने जीत दर्ज की है जबकि 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।