BJ Sports 88- Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

“अगर मेरे और उनके बीच में कभी कोई लड़ाई-झगड़ा होता….”- अश्विन संग ‘खटास’ पर हरभजन ने तोड़ी चुप्पी

Harbhajan Singh and Ravi Ashwin. (Photo Source: Getty Images)

रविचंद्रन अश्विन ने इस सप्ताह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट के बाद अपने शानदार करियर का अंत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की। 38 वर्षीय स्पिनर सभी प्रारूपों में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में इस खेल को अलविदा कहा। विकेट लेने के मामले में वह केवल महान अनिल कुंबले से पीछे थे।

टेस्ट क्रिकेट पर अश्विन का प्रभाव शानदार रहा है। उन्होंने 11 प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड अपने नाम किए, जो मेंस के टेस्ट इतिहास में किसी भी क्रिकेटर द्वारा सबसे अधिक है। वो अपने शानदार प्रदर्शन के दमपर भारत के सबसे बड़े मैच विनर बनने में कामयाब रहे, खासकर टेस्ट क्रिकेट में। अश्विन के संन्यास के बाद हरभजन ने अब अश्विन संग खटास की अटकलों पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। 

हरभजन ने अश्विन के साथ अपने दोस्ती को लेकर सारी सच्चाई खोलकर रखी दी है। बता दें कि 38 वर्षीय अश्विन ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया है। उन्होंने 106 टेस्ट मैचों में 537 विकेट चटकाए। वह अनिल कुंबले (619) के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन (417) भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं। 

हरभजन सिंह ने आर अश्विन के साथ मनमुटाव को लेकर तोड़ी चुप्पी

हरभजन ने अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अपने यूट्यूब पर कहा, ”मैं, सोशल मीडिया उतना ही पढ़ता हूं, जितनी मुझे जरूरत है। अगर मेरे और अश्विन के बीच में कभी कोई लड़ाई-झगड़ा होता मैं पहल करता और उनके पासा जाता कि भाई क्या बात है? कभी हमारे बीच खटास नहीं रही। ना ही कभी ऐसा होगा क्योंकि जो उनके किस्मत है, वो उन्हें मिलेगा और जो मेरी किस्मत में है, वो मुझे मिलेगा। वह भारत के लिए एक शानदार गेंदबाज रहे हैं। मैं उनके उपलब्धियों के लिए बहुत खुश हूं। लोग ट्विटर पर बातों को घुमाकर और बढ़ा-चढ़ाकर चर्चा करते हैं। वो लोगों का देखने का नजरिया है।”

भज्जी ने कहा, ”क्योंकि मैं थोड़ा वोकल हूं भारत की पिचों को लेकर। भारतीय टीम जिन पिचों पर खेलती है, वो क्रिकेट के लिए सही नहीं हैं। बहुत ज्यादा स्पिनिंग ट्रैक हैं, जहां दो-ढाई दिन में मैच खत्म हो जाता है। ऐसी पिचों का हमें हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खामियाजा भुगतना पड़ा है। न्यूजीलैंड ने भारत का 3-0 से क्लीन स्वीप किया। भारत के पास कितनी अच्छी टीम है। आपके पास टॉप क्लास स्पिनर- अश्विन और जडेजा हैं। आपके पास बुमराह-शमी जैसे टॉप क्लास बॉलर हैं। शानदार बल्लेबाज हैं तो ऐसी पिच बनाने की क्या जरूरत है, जिससे दूसरी टीम गेम में आती है।”

Exit mobile version