India-Pakistan (Photo Source: Twitter)
IND vs PAK: टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका में है। एशिया कप 2023 में इस वक्त भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। कैंडी के पल्लेकेले में ये रोमांचक मुकाबला खेला जा रहा है। दुनिया के सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें इस मुकाबले पर हैं। पाकिस्तान की बात करें तो वो नेपाल को हराकर इस मुकाबले में उतरी है। =
वहीं भारतीय टीम पिछली बार पाकिस्तान से जीती थी तो भारत के पास भी इस मैच के लिए मनोवैज्ञानिक बढ़त होगी। लेकिन कैंडी में खेले जा रहे इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। अभी भी बारिश की वजह से खेल रुका हुआ है। ऐसे में अगर मुकाबला रद्द होता है तो फिर ग्रुप A में से कौन सी टीम को होगा फायदा और कौन सी 2 टीमें कर लेगी सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई आइए जानते हैं।
भारत-पाकिस्तान मुकाबला हो सकता है रद्द!
एशिया कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला आज यानी 2 सितंबर को खेला जा रहा है। फैंस बड़ी बेसब्री से इस महामुक़ाबले का इंतजार कर रहे थे। लेकिन उनके लिए एक बुरी खबर आई है। दरअसल भारत-पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले पर बारिश का साया मंडरा रहा है मैच के दौरान भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।
मैच रद्द होने से होगा भारत को फायदा!
कैंडी में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले में बारिश की तगड़ी संभावना है। अगर बारिश के चलते मुकाबला रद्द हुआ तो इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को हो सकता है। दरअसल, पाकिस्तान नेपाल को हराकर ग्रुप स्टेज के पहले मुकाबले में जीत दर्ज कर ली है। वहीं टीम इंडिया का 2 सितंबर को पहला मुकाबला है।
इसके बाद अगला मुकाबला टीम इंडिया को परसों यानी 4 सितंबर को खेलना है जिसमें भारत का सामना नेपाल से होगा। जो कि भारतीय टीम के लिए एक आसान मुकाबला होने वाला है। ऐसे में अगर टीम इंडिया उस मैच को अच्छे अंतराल से जीते तो ग्रुप में 3 अंकों और अच्छे रनरेट के चलते टॉप पर फिनिश कर सकती है।
भारत-पाकिस्तान सुपर 4 में बनाएगा अपनी जगह!
भारत-पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को होने वाला मुकाबला अगर रद्द हुआ तो भी दोनों ही टीमें सुपर 4 के लिए क्वालिफ़ाई कर सकती हैं। इसलिए टीम इंडिया को बस 4 सितंबर को नेपाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतना होगा बस। ऐसा हुआ तो फैंस को एक बार और भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें: फैन्स अब कर चुके हैं हार्दिक पांड्या को माफ