मेलबर्न में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा और केएल राहुल की चोट ने टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ा दी है। शनिवार को प्रैक्टिस के दौरान केएल राहुल के हाथ में चोट लगी, वहीं आज रोहित शर्मा के घुटने में चोट लगी है। इन दोनों प्लेयर्स के साथ में चोटिल होने के तुरंत बाद फैंस के जहन में सवाल उठ रहा है कि, अगर ये दोनों अगले टेस्ट से बाहर होते हैं तो कौन उनकी जगह लेगा।
आपको बता दें, 5 मैचों की ये सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। दोनों टीमों के लिए एमसीजी में होने वाला चौथा टेस्ट काफी अहम होने वाला है। अगर भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो उन्हें सीरीज के बचे हुए दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
KL Rahul और Rohit Sharma हुए बाहर तो किसे मिलेगी टीम में जगह
अगर चौथे टेस्ट से केएल राहुल बाहर होते हैं तो उनको रिप्लेस करने के लिए भारत के पास एकमात्र विकल्प अभिमन्यु ईश्वरन हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाकर सीनियर टीम में अपनी जगह बनाई है, हालांकि उन्हें अभी तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। ईश्वरन ने अभी तक खेले 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 48.87 की औसत के साथ 7674 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम 27 शतक और 29 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं कप्तान रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट की बात करें तो, बतौर खिलाड़ी उनकी जगह लेने के कई विकल्प है। अगर टीम मैनेजमेंट को सिर्फ बल्लेबाजी मजबूत करनी है तो वह ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं। इसके अलावा वॉशिंगटन सुंदर भी अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं, जो बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी अपना योगदान दे सकते हैं। वहीं उनकी जगह सरफराज खान भी टीम में आ सकते हैं।
वहीं रोहित शर्मा अगर बाहर होते हैं तो टीम की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करेंगे। अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते जब रोहित शर्मा पर्थ टेस्ट मैच में नहीं खेले थे तब भी बुमराह ने टीम की कप्तानी की थी और जीत दिलाई थी।