Babar Azam (Image Credit- Twitter)
एशिया कप 2023 की शुरुआत आज यानी 30 अगस्त से हो गई है। एशिया कप 2023 का पहला मुकाबला इस समय पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। बता दें, यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाएगा। शुरुआती चार मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि बाकी मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे।
हालांकि एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने बड़ा बयान दिया है। बाबर आजम की मानें तो एशिया कप 2023 का पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में ही खेला जाना चाहिए था। बता दें, पिछले काफी समय से इस चीज को लेकर काफी बातें चल रही थी कि एशिया कप 2023 कहां आयोजित किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही इस बात से मना कर दिया था कि अगर एशिया कप 2023 पाकिस्तान में खेला जाता है तो वो इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
हालांकि इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट परिषद को हाइब्रिड मॉडल पेश किया जिसके बाद यह फैसला लिया गया कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों देशों में खेला जाएगा। शुरुआती मैच पाकिस्तान में होंगे जबकि बाकी के श्रीलंका में खेले जाएंगे।
बाबर आजम ने टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले मीडिया कांफ्रेंस में कहा कि, ‘अगर आप मुझसे पूछेंगे तो मैं यही कहूंगा कि यह पूरा टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाना चाहिए था लेकिन इसको लेकर हम कुछ भी नहीं कर सकते। प्रोफेशनल क्रिकेटर्स के रूप में हमें जो भी शेड्यूल दिया जाएगा हम उसके लिए तैयार हैं। हमें ट्रैवल भी काफी करना पड़ेगा क्योंकि लगातार मैच भी हमको खेलने हैं और हम उसके लिए तैयार हैं।
भारत के साथ होने वाले मुकाबले को लेकर बाबर आजम ने दी अपनी प्रतिक्रिया
पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा कि, ‘हमारे कोच और सपोर्ट स्टाफ ने योजना बनाई है और सबको पता है कि हर खिलाड़ी को कैसा प्रदर्शन करना है। हमने अपनी फ्लाइट को भी ऐसे बुक किया है कि हमें शेड्यूल के हिसाब से आराम भी मिल सके।’
भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर को शानदार मुकाबला खेला जाना है और उसको लेकर बाबर आजम ने कहा कि, ‘ भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला काफी उच्च स्तरीय का मुकाबला होगा और हम उस दिन अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेलने को देखेंगे।’