
Jasprit Bumrah (Image Credit- Twitter X)
भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय चोटिल है और इसी वजह से उन्हें हाल ही में समाप्त हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेते हुए नहीं देखा जा सका था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह ने हमेशा ही काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और विरोधी टीम के खिलाड़ियों के ऊपर दबाव डाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में भी जसप्रीत बुमराह का खेलना काफी मुश्किल लग रहा है क्योंकि वह अभी पूरी तरह से ठीक नहीं हुए हैं। तमाम लोग जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर काफी गंभीर है। हाल ही में न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है। शेन बॉन्ड का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को उसी जगह पर एक और चोट लगी है तो यह उनका करियर का अंतिम समय हो सकता है।
ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक शेन बॉन्ड ने कहा कि,’अगर जसप्रीत बुमराह को उसी जगह पर एक और चोट लगी है तो यह उनके करियर का अंतिम समय हो सकता है। मुझे इसके बारे में बिल्कुल भी अंदाजा नहीं है कि क्या इस जगह पर आप सर्जरी फिर से कर सकते हैं या नहीं।’
जल्द से जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी करने को देखेंगे जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी एक्शन की वजह से उन्हें काफी बार चोट लगी है और इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ा है। तमाम क्रिकेट फैंस भी यही दुआ कर रहे होंगे कि जसप्रीत बुमराह जल्द से जल्द पूरी तरह से फिट हो जाए और उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए देखा जा सके। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में जसप्रीत बुमराह को मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए देखा जा सकता है।
मुंबई इंडियंस की बात की जाए तो आगामी सीजन में टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या करते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस ने पांच बार इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की ट्रॉफी को अपने नाम किया है। इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की बात की जाए तो मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन इतना अच्छा नहीं रहा था और टीम ट्रॉफी को नहीं जीत पाई थी। हालांकि आगामी सीजन में टीम के सभी खिलाड़ियों को बेहतरीन बल्लेबाजी और धमाकेदार गेंदबाजी करते हुए देखा जा सकता है।