Champions Trophy & Basit Ali (Photo Source: X/Twitter)
ICC Champions Trophy 2025 अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान में खेला जाना है। PCB पूरे 18 साल के अंतराल के बाद आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। भारत सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा नहीं करता है। ऐसे में टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भाग लेगी या नहीं इस पर अभी भी सवाल बना हुआ है।
बीसीसीआई ने अब तक टीम इंडिया के भाग लेने को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। बता दें कि एशिया कप 2023 बीसीसीआई की मांग के कारण ही पाकिस्तान और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में खेला गया था।
इस बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली का कहना है कि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले देश में सुरक्षा को लेकर काफी ज्यादा ध्यान होगा। क्योंकि अगर कोई भी घटना होती है तो पाकिस्तान से मेजबानी के अधिकार वापस से छीने जा सकते हैं। बासित अली ने इस बात पर भी जोर दिया कि विदेशी टीमों को प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समान सुरक्षा मिलनी चाहिए।
सुरक्षा में एक छोटा सा भी उल्लंघन नहीं होना चाहिए- बासित अली
बासित अली ने अपनी यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा,
चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान में आयोजित होने वाला है और बांग्लादेश के बाद इंग्लैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमों का दौरा भी होना है, इसलिए हमें सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। भगवान न करें, अगर इन दौरों में कोई घटना हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी यहां नहीं खेली जाएगी। बलूचिस्तान और पेशावर में हमारे जवान शहीद हो रहे हैं, ऐसा क्यों हो रहा है इसका जवाब केवल सरकार ही दे सकती है, लेकिन यह गलत है।
दिग्गज खिलाड़ी ने आगे कहा,
हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सुरक्षा में एक छोटा सा भी उल्लंघन न हो। विदेशी टीमों को हमारे प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के समान सुरक्षा मिलनी चाहिए। मुझे यकीन है, मोहसिन नकवी इन बातों से वाकिफ होंगे।
बता दें, 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई टीम पर आतंकवादियों ने हमला किया था। इस घटना के बाद ICC ने पाकिस्तान से 2011 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने के अधिकार छीन लिए थे। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले, बांग्लादेश और इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा देश में सुरक्षा मुद्दों के लिए एक लिटमस टेस्ट के रूप में काम करेगा।