Steve Smith (Photo Source: Twitter)
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) क्रिकेट जगत में आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। बता दें कि अपने करियर की शुरूआत एक लेग स्पिन गेंदबाज के तौर पर करने वाले स्मिथ आज विश्व के कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार है।
लेकिन क्या आपको पता है कि अगर स्टीव स्मिथ के साथ एक घटना घटित नहीं होती तो वह आज इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेल रहे होते। गौरतलब है कि स्मिथ की मां एक ब्रिटिश है जो इंग्लैंड के हेल की रहने वाली हैं और पिता ऑस्ट्रेलिया के न्यू साउथ वेल्स से। इस वजह से स्मिथ को दोहरी नागरिकता मिल सकती थी।
हालांकि, अपने क्रिकेट के शुरूआती दिनों में स्मिथ ने केंट लीग में Sevenoaks Vine के लिए क्लब क्रिकेट खेलना जारी रखा, तो वहीं उन्हें केंट और सरे जैसे क्लब अपनी टीमों में शामिल करना चाहते थे। क्योंकि वह एक लेग स्पिनर होने के साथ-साथ बेहतरीन फील्डिंग करने के साथ अच्छी खासी बल्लेबाजी भी कर लेते थे।
काउंटी टीमें सरे और केंट ने पहचाना स्मिथ का टैलेंट
दूसरी ओर, उस समय केंट क्रिकेट एकेडमी की देखरेख कर रहे Paul Farbrace, जिन्होंने बाद में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सहायक कोच के रूप में काम किया, उन्होंने उस समय स्टीव स्मिथ को काॅन्टैक्ट देना चाहा, क्योंकि स्टीव स्मिथ में कमाल की प्रतिभा थी।
लेकिन वो स्मिथ के पिता पीटर स्मिथ ही थे, जिन्होंने Paul Farbrace द्वारा दिए इस काॅन्ट्रैक्ट को ठुकरा दिया और डेली मेल की एक खबर के अनुसार कहा- नहीं, वो ऑस्ट्रेलिया के लिए क्रिकेट खेलने जा रहा है। तो वहीं उस समय स्मिथ के साथ केंट के लिए दो सेकेंड इलेवन मैच खेल चुके, गेंदबाज Stuart Meaker ने कहा-
सरे ने उन्हें काफी अच्छे काॅन्ट्रैक्ट की पेशकश की, और क्योंकि वह एक इंग्लिश फैमिली से था, वह यहां खेल सकते थे। लेकिन न्यू साउथ वेल्स उसे वापस चाहता था और आखिरकार वह अब एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर है।
ये भी पढ़ें- World Cup 2023: ‘भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच क्वार्टरफाइनल 2011 की याद दिलाएगा’- पूर्व क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान