BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

अगर ऋषभ पंत ना होते क्रिकेटर तो इन तीन ओलंपिक खेलों में जीत सकते थे मेडल

अगर ऋषभ पंत ना होते क्रिकेटर तो इन तीन ओलंपिक खेलों में जीत सकते थे मेडल

अगर ऋषभ पंत ना होते क्रिकेटर तो इन तीन ओलंपिक खेलों में जीत सकते थे मेडल

भारतीय टीम के बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को दुनिया के आक्रामक बल्लेबाजों में गिना जाता है। ऋषभ पंत का प्रदर्शन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हमेशा ही काफी अच्छा रहा है और उनकी फैन फॉलोइंग भी पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है।

इस समय पेरिस में ओलंपिक 2024 भी होस्ट किया जा रहा है। इस शानदार इवेंट में कई खेल आयोजित किए जाते हैं जिसमें काफी एथलीट भाग लेते हैं। आज हम आपको बताते हैं ओलंपिक के तीन खेल के बारे में जिसमें ऋषभ पंत अच्छा प्रदर्शन कर सकते थे अगर वो क्रिकेटर ना होते तो।

1- Artistic Gymnastics

Rishabh Pant (Photo Source: Getty Images)

क्रिकेट फील्ड पर ऋषभ पंत को काफी बार बैकफ्लिप करते हुए देखा गया है। यह करना कई क्रिकेटर्स के लिए आसान चीज नहीं होती है। हालांकि Gymnastics करने वालों के लिए यह बिल्कुल भी मुश्किल बात नहीं।

ऋषभ पंत काफी फ्लैक्सिबल खिलाड़ी है और वो इस खेल में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर ऋषभ पंत ने Gymnastics को थोड़ी गंभीरता से खेल के रूप में लिया होता तो वो भारत के लिए कोई ना कोई मेडल जरूर जीतकर लाते।

2- जैवलिन थ्रो

Rishabh Pant (Pic Source-X)

जैवलिन थ्रो में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा ने कई मेडल जीते हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक अपने नाम किया। नीरज चोपड़ा की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत में ही नहीं पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है और ऐसे कई युवा खिलाड़ी है जो उन्हें अपना आदर्श मानते हैं।

ऋषभ पंत की बात की जाए तो ऐसा काफी बार देखा गया है कि जब भी वो बड़े शॉट्स खेलने के लिए तेजी से बल्ला चलाते हैं तो बल्ला उनके हाथ से छूट जाता है। अगर ऋषभ पंत पूरी तेजी से भागकर जैवलिन को फेंकेंगे तो शायद वो भी भारत के लिए मेडल जीत सकते हैं।

3- शॉट पुट

Rishabh Pant (Photo Source: ICC/Insta)

ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते समय अपनी कलाई का इस्तेमाल काफी अच्छी तरह से करते हैं। ऐसा ही कुछ ओलंपिक खेल में भी देखने को मिलता है जिसका नाम है शॉट पुट। शॉट पुट में एथलीट की कलाई काफी मजबूत होनी चाहिए।

ऋषभ पंत काफी ताकतवर खिलाड़ी है और साथ ही उनकी कलाई भी मजबूत है और इसी वजह से वो भारी गेंद को भी दूर तक फेंकने में सक्षम है। शॉट पुट भी ऐसा ही खेल है जिसमें ऋषभ पंत अपनी छाप छोड़ सकते हैं।

Exit mobile version