Kumar Sangakkara. (Photo Source: ISHARA S. KODIKARA/AFP/Getty Images)
इंग्लैंड की टीम एशेज 2023 के चौथे टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद मेजबान टीम के पास 67 रनों की बढ़त थी और उसने 4 विकेट पर 384 रन बना लिए थे। इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली ने ओल्ड ट्रैफर्ड के मैदान पर दूसरे दिन शानदार 189 रनों की शतकीय पारी खेली।
इस बीच एशेज सीरीज को लेकर श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा ने बड़ा दिया है। उनका कहना है कि अगर बेन स्टोक्स के नेतृत्व वाली टीम मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट जीतने में सफल रही, तो इंग्लैंड की टीम एशेज 2023 को 3-2 से जीत लेगी। संगकारा को यह भी लगता है कि पैट कमिंस की अगुवाई वाली टीम दूसरे दिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी।
अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीतता है तो वे एशेज 3-2 से जीत जाएंगे- कुमार संगकारा
स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट के एशेज पॉडकास्ट पर बोलते हुए संगकारा ने कहा, अगर इंग्लैंड यह टेस्ट जीतता है तो वे एशेज 3-2 से जीत जाएंगे। उन्होंने आगे कहा, काफी समय हो गया जब मैंने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मैदान पर गेंद से इस तरह प्रदर्शन करते देखा। पता नहीं क्या करना है, कौन सी फील्ड सेट करनी है और फिर सेट की गई फील्ड से बिल्कुल अलग गेंदबाजी करना। इसने वास्तव में उन पर काफी प्रभाव डाला।
एशेज सीरीज की बात करें तो कंगारू टीम इस वक्त सीरीज में 2-1 से आगे है। मेजबान इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट से जीत करते हुए शानदार वापसी की और खुद को सीरीज में बरकरार रखा। इंग्लैंड को सीरीज जीतने के लिए बाकी के दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
मुकाबले की बात करें तो तीसरे दिन का खेल जारी है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 101 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 536 रन बना लिए हैं और ऑस्ट्रेलिया पर उसकी कुल बढ़त 219 रनों की हो चुकी है। जॉनी बेयरस्टो 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें- आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे हार्दिक पांड्या!, भारत को मिलेगा नया कप्तान