Pat Cummins (Image Credit- Twitter)
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर इस शानदार ट्रॉफी को अपने नाम किया था। पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम ने इस पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। तमाम क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया टीम के इस प्रदर्शन से काफी खुश थे।
हालांकि अब ऑस्ट्रेलिया टीम के आगामी घरेलू सत्र को लेकर पैट कमिंस ने बड़ा बयान दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए 2023 साल काफी थकान भरा रहा। उन्होंने इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अलावा एशेज सीरीज में भी भाग लिया और कई टीमों के खिलाफ द्विपक्षीय सीरीज भी खेली। 2023 में ऐसे कई मुकाबले भी देखे गए जिसमें पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड चोटिल होने की वजह से अपनी टीम की ओर से नहीं खेल पाए।
अब 2023-25 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तहत ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में दो टेस्ट सीरीज खेलनी है। उन्हें पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है और यह तीनों ही तेज गेंदबाज इन दोनों सीरीज में भाग जरूर लेना चाहेंगे। पिछले कुछ समय में ऑस्ट्रेलिया के युवा तेज गेंदबाज माइकल नीसर, स्कॉट बोलैंड और झे रिचर्डसन ने भी काफी अच्छी गेंदबाजी की है लेकिन अगर पैट कमिंस, स्टार्क और हेजलवुड की तिकड़ी पूरी तरह से फिट रहते हैं तो यही तीनों खिलाड़ी इस टेस्ट सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे।
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड कप टाइटल के साथ पैट कमिंस ने कहा कि, ‘एक गेंदबाज के रूप में आपको काफी चीजों के साथ डील करना पड़ता है। जब आपका हैमस्ट्रिंग सही होता है तो आपको बाकी जगह दर्द होने लगता है। कभी-कभी आपका शरीर भी साथ देना बंद कर देता है। तब या तो आराम या रोटेट शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन अगर आप पूरी तरह से फिट है तो आपको कभी भी टेस्ट मैच को नहीं छोड़ना चाहिए और उसमें भाग लेना चाहिए।’
अगर आप पूरी तरह से फिट है तो आराम लेने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है: पैट कमिंस
पैट कमिंस ने आगे कहा कि, ‘पिछले दो सालों में कुछ मैच में हम लोगों ने आराम किया है क्योंकि हम लोगों ने लगातार मुकाबले खेले थे। लेकिन अगर हम पूरी तरह से फिट है तो हमें बिल्कुल भी आराम करने की जरूरत नहीं है और मैच में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है।’
इस समय भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है जिसमें पैट कमिंस को आराम दिया गया है। हालांकि आगामी सीरीज में पैट कमिंस जबर्दस्त गेंदबाजी करने को देखेंगे।