Rohit Sharma (Pic Source-Twitter)
भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से आईसीसी इवेंट्स में काफी अच्छा रहा है लेकिन टीम आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम करने में नाकाम रही है। बता दें, 2014 के बाद से ही भारतीय टीम ने एक भी आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है। ऐसे कई आईसीसी इवेंट्स हैं जिसके सेमीफाइनल और फाइनल में भारतीय टीम ने अपनी जगह बनाई तो है लेकिन महत्वपूर्ण मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
इसी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपना पक्ष रखा है। भारतीय टीम ने 2014 के बाद आईसीसी इवेंट्स में 92 मैच खेले जिसमें से 63 में उन्होंने जीत हासिल की है। रोहित शर्मा की बात की जाए तो 2022 से वो भारतीय टीम के सभी प्रारूपों के कप्तान रहे हैं। वो खुद यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द भारतीय टीम आईसीसी इवेंट की ट्रॉफी को अपने नाम करें।
रोहित शर्मा ने जिओ सिनेमा पर कहा कि, ‘पिछले 3 साल हमारे लिए काफी अच्छे रहे है। आईसीसी ट्रॉफी के फाइनल को जीतने के अलावा हमने सभी को जीता है। लेकिन एक चीज यही है कि हम ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर पाए हैं। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारा भी समय आएगा। मेरा यही मानना है कि हमें अच्छी मानसिकता के साथ क्रिकेट खेलना चाहिए और यह बिल्कुल भी नहीं सोचना चाहिए कि पहले हम लोगों ने क्या चीज झेली है क्योंकि आप भूतकाल को नहीं बदल सकते हैं। जो हो सकता है आप उसे बदल सकते हैं और उसी पर हमारा फोकस है।’
Kya , I mean i got 5 hundred 2019 world cup kya hua haar gye na🥺, kuchh faayda nahi hai uska🥺@ImRo45 🫂 Always With you Captain ❤️pic.twitter.com/ZzRSrncmLB
— 🧢ʀᴀᴊɴᴀɴᴅᴀɴɪ ꜱɪɴɢʜ⁴⁵🇮🇳 ( Rohika) (@Singh_Ro45) January 25, 2024
मैं कुछ चीजों को जरूर बदलना चाहता हूं: रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, ‘मुझे कुछ बदलाव जरूर करने हैं और खिलाड़ियों को लेकर हमें काफी महत्वपूर्ण चीजों को देखना होगा। मैं यही चाहता हूं कि खिलाड़ी खुलकर खेलें और उन पर किसी भी चीज का दबाव ना हो। भारत में आंकड़ों के बारे में बहुत बात होती है। 2019 वर्ल्ड कप को ही अगर आप देखे तो मैंने पांच शतक जड़े थे लेकिन उसके बावजूद हम हारे। शतक बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं होते हैं।’
बता दें, आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय टीम की ओर से रोहित शर्मा ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की थी और 9 पारियों में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे। उन्होंने इस संस्करण में पांच शतक और एक अर्धशतक जड़ा था। हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम को पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।