BJ Sports – Cricket Prediction, Live Score ক্রিকেট ফ্রি প্রেডিকশন

‘अगर आप उसकी जगह होते…’- Sarfaraz Khan के लगातार नजरअंदाज होने के बाद Irfan Pathan का ट्वीट

अगर आप उसकी जगह होते- Sarfaraz Khan के लगातार नजरअंदाज होने के बाद Irfan Pathan का ट्वीट

#image_title

Sarfaraz Khan Irfan Pathan (Photo Source: X/Twitter)

Irfan Pathan Tweet on Sarfaraz Khan: टीम इंडिया इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेल रही है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। लेकिन टीम पहली पारी में 240 रनों पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया पहली पारी में विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है।

पहले दिन के अंत तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 119 रन बना लिए हैं। भारतीय खिलाड़ी सरफराज खान (Sarfaraz Khan) इस वक्त सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं। विराट कोहली ने जब पहले दो टेस्ट मैचों से नाम वापस लिया था तो चर्चा थी कि सरफराज खान को रिप्लेसमेंट चुना जा सकता है।

लेकिन मैनेजमेंट ने रजत पाटिदार को विराट कोहली का रिप्लेसमेंट चुना। सरफराज खान (Sarfaraz Khan) लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म दिखा रहे हैं लेकिन अब तक उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है। इस बीच सरफराज खान को लेकर पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इरफान पठान ने एक ट्वीट किया है।

इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर लिखी यह बात

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को जब एक बार फिर नजरअंदाज किया गया तो इरफान पठान इस फैसले से नाखुश नजर आए। इरफान पठान ने टेस्ट क्रिकेट में सरफराज खान के आंकड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, ‘यदि आप उसकी जगह होते और टेस्ट क्रिकेट के लिए सिलेक्ट नहीं हो रहे होते, तो आप क्या सोच रहे होते..?’

सरफराज खान ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 44 मैचों में 68.20 के औसत से 3751 रन बनाए हैं। इंडिया-ए इस वक्त इंग्लैंड लायंस के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है। जिसमें भी सरफराज खान शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। सरफराज खान ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 161 रनों की पारी खेली।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान नहीं किया गया है। ऐसी खबरें भी आ रही है कि सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को स्क्वॉड में जगह मिल सकती है। लेकिन देखना होगा सरफराज खान जगह बनाने में कामयाब रहते हैं या फिर उन्हें वापस से नजरअंदाज किया जाता है।

Exit mobile version