Shardul Thakur (Image Source: Getty Images)
भारत इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयारी में लगा हुआ है जो मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र का हिस्सा है। ऑस्ट्रेलिया में पिछली सीरीज भारतीय फैंस के दिलों में खास जगह रखती है; तमाम मुश्किलों के बावजूद भारत ने 2-1 से यादगार सीरीज जीत हासिल की, जिसमें ब्रिसबेन के गाबा में ऐतिहासिक जीत भी शामिल है, जो ऑस्ट्रेलिया का ‘किला’ माना जाता है।
हालांकि, भारत एक लंबे टेस्ट सत्र के लिए तैयार है और लगातार तीसरे WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करने का लक्ष्य रखता है। लेकिन एक ओर टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया जाने की तैयारी कर रही है तो वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे के दौरान टीम का हिस्सा रहे भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने कुछ चिंताजनक खुलासे किए हैं। एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, शार्दुल ने पूरे दौरे के दौरान भारतीय टीम को मैदान के बाहर हो रही परेशानियों के बारे में विस्तार से बात की।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया को झेलनी पड़ी थी ये परेशानियां
शार्दुल ने खुलासा किया कि इंजरी से जूझ रही टीम को दी जाने वाली सुविधाएँ बेहद ही घटिया थी। बता दें कि, तत्कालीन भारतीय कप्तान विराट कोहली ने व्यक्तिगत कारणों से पहले टेस्ट के बाद टीम छोड़ दी थी, मोहम्मद शमी, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ियों को पूरी श्रृंखला में चोटों का सामना करना पड़ा था।
ठाकुर ने उस दौरे को याद करते हुए कहा, “जिस तरह से उन्होंने हमारे साथ व्यवहार किया वह बहुत भयानक था।”
उन्होंने बताया, “चार या पांच दिनों तक होटल में हाउसकीपिंग सेवा उपलब्ध नहीं होती थी। अगर आपको बिस्तर की चादरें बदलनी होती थीं, तो आपको पांच मंजिल ऊपर जाना पड़ता था।”
देखें वीडियो
Shardul Thakur talking about on Australia tour in 2020/21 and their facilities and words for Indian Team. 🇮🇳pic.twitter.com/KBpfIQ35bE
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) August 6, 2024
ऑस्ट्रेलिया कप्तान टिम पेन को बताया झूठा
उन्होंने तत्कालीन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन के एक साक्षात्कार को भी संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने झूठ बोला था जब उन्होंने कहा था कि भारतीय टीम को वह सब कुछ दिया गया जो वे चाहते थे।
ठाकुर ने कहा, “मैंने टिम पेन का कुछ इंटरव्यू सुना है। वह व्यक्ति बिल्कुल झूठ बोल रहा था, वह मीडिया में बातें बनाकर खुद को बचा रहा था और यह छुपा रहा था कि ‘हमने भारतीय टीम पर कोई दबाव नहीं डाला और उन्हें वह सब दिया जो वे चाहते थे।’ लेकिन मैं सच जानता हूं।”
उन्होंने कहा, “विराट (कोहली) चले गए थे – और अजिंक्य रहाणे और रवि शास्त्री नियमित रूप से क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से लड़ रहे थे कि हमें वह सेवाएं दी जाएँ जिसकी हम मांग कर रहे हैं।”
शार्दुल फिलहाल टीम इंडिया से दूर
शार्दुल भारत की इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर पिछली टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे, लेकिन उन्होंने इस साल की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में टीम के पिछले दौरे का पहला टेस्ट खेला था।