(Image Credit- Instagram)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के हर मैच में टीम इंडिया ने इस बार जीत की कहानी लिखी, जिसके बाद आखिर में टीम ने खिताब अपने नाम किया। वहीं इस दौरान खिलाड़ियों के साथ-साथ भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ ने भी कड़ी मेहनत की, अब उन्हें लेकर अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट शेयर किया है। जो कुछ ही देर में फैन्स के बीच सुपर वायरल हो गया है और उस पोस्ट पर लाखों लाइक्स भी आ गए हैं।
किस-किस को मात दी थी टीम इंडिया ने?
वहीं टीम इंडिया के लिए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का सफर काफी ज्यादा शानदार रहा, साथ ही टीम ने अपने सभी मैच दुबई में खेले थे। जहां रोहित शर्मा की सेना ने ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के अलावा पाकिस्तान और न्यूजीलैंड को हराया था, उसके बाद सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। फिर फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाकर सालों बाद ये ट्रॉफी जीती थी और उसके बाद मैदान पर नजारा देखने लायक था।
मैच के साथ-साथ दिल भी जीतना जानते हैं अक्षर पटेल
*स्पिनर अक्षर पटेल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं।
*चैंपियंस ट्रॉफी-टी20 वर्ल्ड कप की तस्वीरों में अक्षर दिखे टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ के संग।
*कैप्शन लिखा-हर ट्रॉफी के पीछे एक अनदेखी सेना होती है, हमारे सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद।
*इस पोस्ट पर सपोर्ट स्टाफ के लोगों के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी किया एक प्यारा कमेंट।
अक्षर पटेल का वायरल पोस्ट तो देखना बनता है बॉस
इस वीडियो में क्या बयान दिया इस खिलाड़ी ने?
अक्षर को मिल सकती है आईपीएल में बड़ी जिम्मेदारी
IPL मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली टीम ने अक्षर पटेल सहित कई खिलाड़ियों को रिटेन किया था, तो अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया था। ऐसे में अब पंत लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के कप्तान हैं, वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उनके नए कप्तान के नाम का ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में खबर ये आई है कि केएल राहुल ने टीम की कप्तानी करने से मना कर दिया है, जिसके बाद अक्षर पटेल को इस टीम की कप्तानी दी जा सकती है।